उदयपुर01मई*श्रीमती कमला परमार का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने के बादअभिवादन समारोह
उदयपुर संभाग के जननायक, जनजाति क्षेत्र के सर्वमान्य नेता, विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष माननीय विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाक्टर दयाराम परमार साहब की धर्मपत्नी श्रीमती कमला परमार का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद आज डॉ दयाराम परमार साहब के पैतृक गांव नला बदनपुरा में श्रीमती कमला परमार का अभिवादन समारोह आयोजित किया गया ।
अभिनन्दन समारोह में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
अभिनन्दन समारोह में विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के जनप्रतिनिधि, वर्तमान एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति खेरवाड़ा, नयागांव, केसरियाजी तीनों पंचायत समितियों की प्रधान,उप प्रधान, क्षेत्र के पंचायत वर्तमान व पूर्व समिति सदस्य, वर्तमान व पूर्व सरपंचगण, पंचायत समिति केसरियाजी एवं खेरवाड़ा के विकास अधिकारी हिंदलाजदान चारण, तहसीलदार खेरवाड़ा लालाराम मीणा, नयागांव तहसीलदार श्री शिवराम पटेल, विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के शिक्षाविद,प्रधानाचार्य,शिक्षकगण , ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी दोनों ब्लाकों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस के नेता, विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के वरिष्ठ नागरिक, वकील, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समारोह के अन्त में माननीय विधायक डाक्टर दयाराम परमार साहब ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा ने दी ।
More Stories
कानपुर देहात 08 जुलाई 2025*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*