उत्तर प्रदेश15अक्टूबर24*योगी सरकार खाने में थूकने की घटनाओं पर अध्यादेश लाएगी*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने के लिए तैयार है ताकि भोजन में थूकने या थूक के साथ भोजन परोसने की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।*
*योगी सरकार ‘छद्म और सद्भाव विरोधी गतिविधियों की रोकथाम और थूकने का निषेध अध्यादेश २०२४’ और ‘यूपी खाद्य में संदूषण की रोकथाम (उपभोक्ता को जानने का अधिकार) अध्यादेश २०२४’ लाने के लिए तैयार है।*
*मुख्यमंत्री योगी शाम ६:३० बजे संबंधित अधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, आशीष सिंह (गृह विभाग), संजीव गुप्ता (गृह सचिव डीजीपी) के साथ बैठक करेंगे।*
*उत्तर प्रदेश सरकार इन अध्यादेशों के माध्यम से थूक के साथ भोजन परोसने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही यह हर उपभोक्ता को अपने भोजन के बारे में पूरी जानकारी रखने का भी अधिकार देगा यानी कि खाना कहां बनता है, कौन बना रहा है, आदि।*
More Stories
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….