October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तराखंड23सितम्बर24*अब आयुष्मान मे धोखाधडी करने वाले अस्पतालों पर कसेगी नकेल, भुगतने होगे परिणाम,

उत्तराखंड23सितम्बर24*अब आयुष्मान मे धोखाधडी करने वाले अस्पतालों पर कसेगी नकेल, भुगतने होगे परिणाम,

उत्तराखंड23सितम्बर24*अब आयुष्मान मे धोखाधडी करने वाले अस्पतालों पर कसेगी नकेल, भुगतने होगे परिणाम,

सागर मलिक

अस्पतालों में जांच टीमों को और अधिक सर्तक व सक्रियता को कहा गया है।

रविवार को देहरादून में  राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित आयुष्मान योजना में फ्राड करने वाले अस्पतालों पर अब नकेल पड़ जाएगी। इस मसले पर प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने स्टेट एंटी फ्राड यूनिट को सक्रिय रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अस्पतालों में जांच टीमों को और अधिक सर्तक व सक्रियता को कहा गया है। वही इस दौरान  निदेशक मेडिकल क्वालिटी डा. विनोद टोलिया ने बताया कि जारी निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वही जिसमें  गत दिवस हुई समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने स्टेट एंटी फ्राड यूनिट सतर्क रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ऑडिट को और अधिक सावधानीपूर्वक व गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। विशेष आडिट में आयुष्मान के अंतर्गत इलाज लेने के पूर्व और बाद में लाभार्थी ऑडिट आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही  जो दावे टीम द्वारा अस्वीकृत किए गए हैं विशेष रूप से अस्पताल की मौद्रिक मांगों के संबंध में लाभार्थियों से फीडबैक एकत्र करेगी। अस्पतालों में लाभार्थियों को कैशलेस व बेहतर उपचार मिल रहा है इसकी भी समय समय पर जांच की जाएगी।

अस्पतालों को अब लाभार्थियों के विवरण में आने वाली विसंगतियों से बचने के लिए सभी अस्पतालों को घोषणा पत्र पर लाभार्थी की विस्तृत जानकारी सही-सही भर कर देने होगी। उन्होंने कॉल सेंटर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही उन्होने कहा कि इससे त्वरित जांच में आसानी होगी। जांच में यदि  धोखाधड़ी का पता चलता है, तो संबंधित अस्तपाल के खिलाफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.