उत्तराखंड19सितम्बर*: गंगनहर में डूबे युवक का शव बरामद,परिजनों ने किए कोतवाली का घेराव, दोस्तों पर हत्या का आरोप!
साग़र मलिक
रुड़की। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी सूरजभान करीब पांच दिन पहले कलियर में बाजूहेडी पुल के पास गंगनहर में नहाते समय डूबकर लापता हो गया था। रविवार को उसका शव मोहमदपुर झाल से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंच गए और घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया।
स्वजनों का आरोप है कि सूरजभान की उसके साथियों ने गला दबाकर हत्या की है और इसके बाद शव को गंगनहर में फेंका था। इस मामले में पुलिस ने उसके चार साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पर, स्वजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। उनका का कहना है कि शव की जीभ बाहर निकली है। उन्होंने सूरजभान की गला दबाकर हत्याकर की आशंका जताई जा रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी स्वजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की