उत्तराखंड05मई25ऑरेंज अलर्ट : नैनीताल समेत चार जिलों में भारी बारिश का अंदेशा.
*उत्तराखंड* में बीते तीन दिनों के दौरान मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को कुछ राहत दी है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, तेज धूल भरी हवाएं और बादलों की लुका-छुपी ने गर्मी से थोड़ी निजात दिलाई थी। हालांकि, अब मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना जताई है।मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें शामिल हैं:देहरादून,पौड़ी,नैनीताल,चम्पावत इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई तक उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदला हुआ रहेगा। पर्वतीय जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना है। 7 मई को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।यात्रियों के लिए सलाहमौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर फिसलन और पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। यात्रियों से आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की है।उत्तराखंड में मौसम का पैटर्न लगातार बदल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….