उड़ीसा27सितम्बर25*पूरे भारत में एक साथ शुरू हुई BSNL की 4जी सर्विस, PM मोदी ने ओडिशा से किया शुभारंभ_*
उड़ीसा*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम स्थल से 60,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, ग्रामीण आवास आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं। कार्यक्रम में ओडिश के राज्यपाल हरि बाबू कमभमपति, मुख्य मंत्री मोहन चरण माझी, आदिवासी मामलों के केन्द्रीय मंती जुआल ओरांव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पीएम मोदी ने दूरसंचार नेटवर्क में भारत की उन्नत प्रौद्योगिकी विकास क्षमता की घोषणा करने वाली स्वदेशी तकनीक से निर्मित और देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत लगभग 37,000 करोड़ रुपए है। इनमें बीएसएनएल द्वारा स्थापित 92,600 से अधिक 4जी तकनीक वाले स्थल शामिल हैं और इनका वित्तपोषण ‘डिजिटल भारत निधि’ के तहत किया गया है।
ये टावर 18,900 से अधिक 4जी साइटों पर लगाए गए हैं और इनसे दूरस्थ, सीमावर्ती और वामपंथी उग्
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा