June 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इलाहाबाद13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यो से आज की खास खबरें

इलाहाबाद13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यो से आज की खास खबरें

इलाहाबाद13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यो से आज की खास खबरें

[13/07, 6:30 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ: डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त

डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे बड़े अधिकारी

डग्गामार, बिना परमिट बसों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश

पूरे प्रदेश में एक माह का चेकिंग अभियान चलेगा

सीएम ने परिवहन विभाग के अफसरों को स्पष्ट चेतावनी दी

बिना परमिट वाले वाहन सड़क पर न दिखें- सीएम योगी

स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइवरों की जांच हो

सीएम के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने शुरू की चेकिंग।
[13/07, 6:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ से आज की खबर*

*उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद विभाग ने दिखाई नरमी-*

*महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी किया*

जहां तकनीकी समस्या वहां दिन में एक बार हाजिरी

शिक्षक पूरे स्कूल समय में एक बार हाजिरी लगा सकेंगे

कल 1 फीसदी शिक्षकों ने ही ऑनलाइन हाजिरी लगाई

जिलों में संकुल शिक्षक सामूहिक इस्तीफा देने लगे थे

28 जिलों में 10 से कम शिक्षकों ने लगाई ऑनलाइन हाजिरी

जनपद एटा, बरेली, मैनपुरी में शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दिया

कई जगह एप्लिकेशन सुबह 8.30 के बाद खुलता ही नहीं

अफसरों को दी गई ऑनलाइन हाजिरी लगवाने की जिम्मेदारी

स्कूल पहुंचकर अफसर ऑनलाइन हाजिरी लगवाने में लगे
[13/07, 6:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में

11- इंडिया गठबंधन
1-एनडीए
1-अन्य

धन्य है हिंदुस्तान की जनता
[13/07, 6:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला

➡वकील अब जजेज को नहीं कहेंगे माई लार्ड या योर लॉर्डशिप
➡इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने पास किया रेजोल्यूशन
➡अब सर, योर ऑनर या फिर माननीय कहा जाएगा
➡रेजोल्यूशन में कहा गया कि जजेज कतई भगवान नहीं है
➡हाईकोर्ट जज भगवान नहीं, पब्लिक सर्वेंट हैं – रेजोल्यूशन
[13/07, 6:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*

*भृष्टाचार की भेंट चढ़ा अंजना भैरव प्राथमिक विद्यालय*

*शिक्षा के मंदिर को भृष्टाचारियों ने बनाई अपनी पुश्तैनी रियासत भरा कमरे में भूसा*

*जब छात्रों के कमरों में भरा है भूसा तो बच्चों को कैसे मिलेगी शिक्षा पूँछता है जनपद का हर नागरिक*

*जब प्रधानाध्यापक होंगे लापरवाह तो बाकी शिक्षकों का क्या होगा हाल*

*सूत्रों की माने तो आये दिन शिक्षक रहते हैं गायब*

*बायोमेट्रिक अटेंडेंस का क्यों न हो विरोध जब शिक्षकों को नही आना समय से विद्यालय*

*नवनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ तो कौन होगा बच्चों के भविष्य का जिम्मेदार*

*शोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल*

*पूरा मामला फतेहपुर जनपद के विकाश खण्ड विजयीपुर क्षेत्र के अंजना भैरव कम्पोजिट विद्यालय का है*
[13/07, 6:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आरा के स्कूल में आसमान से कहर : ठनका की चपेट में आईं 22 छात्राएं, सात की हालत गंभीर*

*बिहार* : आरा में आज एकाएक सरकारी स्कूल में तेज गर्जन के साथ आसमान से आकाशीय बिजली गिर गई, जहां ठनका की चपेट में आने से स्कूल में मौजूद 22 छात्राएं जख्मी हो गई है। शिक्षकों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए तरारी सीएचसी में भर्ती कराया, इनमें से सात छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरा सदर अस्पताल को हाई अलर्ट कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तरारी प्रखंड के बड़का गांव प्लस टू विद्यालय में शाम तकरीबन 4 बजे के आसपास स्कूल की छुट्टी हो रही थी, सभी छात्राएं कॉरिडोर में खड़ी होकर बारिश रुकने का इंतजार कर रही थी, अचानक आसमान में तेज गर्जन हुई और एकाएक आकाशीय बिजली स्कूल कैंपस में एक पेड़ पर गिर पड़ी. 22 छात्राएं ठनके की चपेट में आ गई, गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ठनका से छात्राओं के घायल होने की सूचना पर छात्राओं के परिजन और शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया, स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे। घायल सभी छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए तरारी सीएचसी में लाया, अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की कमी की वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तरारी पीएसचसी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन भी अधिकारियों के साथ पहुंचे, छत्राओं का हाल जाना।
[13/07, 6:34 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ब्रेकिंग लखनऊ-*

*अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार अवैध खनन रोकने के मामले में एक नयी प्रणाली लागू करने जा रही है अवैध खनन वाले क्षेत्रों की सैटेलाइट से निगरानी कराएगी योगी सरकार, वाहनों को ट्रैक करने के लिए वीटीएस प्रणाली लागू करने की तैयारी……!!*
[13/07, 6:38 pm] +91 98391 01290: *काशी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि काशीवासियों को निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी और इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. भीड़ को देखते हुए काशी वालों की भी मंदिर प्रशासन से यह मांग थी कि वह प्राचीन समय से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करते आए हैं. ऐसे में उन्हें एक निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाए.*
[13/07, 6:43 pm] +91 99560 44608: *थानेदार के विरोध की खबर चलने से बौखलाए अपराधी माफिया और दलाल*

*कोखराज कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना प्रभारी बृजेश करवरिया का अपराधी माफिया और दलालों से इतना मजबूत गठजोड़ है कि थानेदार के विरोध में खबर चलते ही अपराधी माफिया दलाल में बौखलाहट दिखाई पड़ने लगी है खबर लिखने वाले पत्रकार तक को फोन करके उन पर दबाव बनाया जाने लगा है आखिर अपराधी माफिया और दलालों से गहरा रिश्ता रखने वाले थानेदार संदीपन घाट आम जनता को न्याय कैसे दे पाएंगे क्षेत्र में कानून का राज कैसे स्थापित होगा संगठित अपराध गाँजा जुआ लकड़ी कटान डग्गामार वाहन से वसूली के धंधों पर रोक लगती नहीं दिख रही है थानेदार का सरकारी मोबाइल सीयूजी बंद रहने की खबर चलने के बाद दलाल माफिया और अपराधी परेशान हो गए हैं उनका कहना है कि थानेदार के कारनामों की खबर मत चलाया करो।

*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
[13/07, 6:44 pm] +91 98391 01290: *लखनऊ : डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी सख्त।*

➡डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर
➡डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे बड़े अधिकारी
➡डग्गामार, बिना परमिट बसों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश
➡पूरे प्रदेश में एक माह का चेकिंग अभियान चलेगा
➡CM ने परिवहन विभाग के अफसरों को स्पष्ट चेतावनी दी
➡बिना परमिट वाले वाहन सड़क पर न दिखें- सीएम योगी
➡स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइवरों की जांच हो।
[13/07, 6:44 pm] +91 99560 44608: *थानेदार के विरोध की खबर चलने से बौखलाए अपराधी माफिया और दलाल*

*कोखराज कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना प्रभारी बृजेश करवरिया का अपराधी माफिया और दलालों से इतना मजबूत गठजोड़ है कि थानेदार के विरोध में खबर चलते ही अपराधी माफिया दलाल में बौखलाहट दिखाई पड़ने लगी है खबर लिखने वाले पत्रकार तक को फोन करके उन पर दबाव बनाया जाने लगा है आखिर अपराधी माफिया और दलालों से गहरा रिश्ता रखने वाले थानेदार संदीपन घाट आम जनता को न्याय कैसे दे पाएंगे क्षेत्र में कानून का राज कैसे स्थापित होगा संगठित अपराध गाँजा जुआ लकड़ी कटान डग्गामार वाहन से वसूली के धंधों पर रोक लगती नहीं दिख रही है थानेदार का सरकारी मोबाइल सीयूजी बंद रहने की खबर चलने के बाद दलाल माफिया और अपराधी परेशान हो गए हैं उनका कहना है कि थानेदार के कारनामों की खबर मत चलाया करो।

*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
[13/07, 6:50 pm] +91 98391 01290: *मेरठ में सांसद अरुण गोविल की कार्यकर्ताओं संग बैठक थी, लेकिन वहां मामला गड़बड़ा गया.*

*BJP ब्लॉक प्रमुख रजपुरा बोले: “सांसद का PA हमारे मंडल अध्यक्ष को धमका रहा है. हमें सांसद से बात करनी थी, लेकिन हमें सांसद से मिलने नहीं दिया.”*
[13/07, 6:52 pm] +91 89533 21008: 🚨😡🚨
न्यूज एंकर पद्मजा जोशी को आचार्य द्वारा किये गये खुलासे पर इतना आश्चर्य हुवा कि आखिर निःशब्द होकर चुप्पी साध ली;

*”राहुल गांधी देश के लिए खतरनाक हैं”*
…आचार्य प्रमोद कृष्णम, _पूर्व कांग्रेस सदस्य_

कृपया ध्यान से सुने और दिमाग का इस्तेमाल करें अंयथा समय आने पर कीमत तो चुकानी ही पडेगी चाहे अपने सामने या दुनिया छोडने के बाद आप के वंशज अब इससे बड़ा खुलासा कोई नहीं कर सकता . . .
इतना सब देख सुन कर भी लिब्रांडू हिंदू और चमचों आंखें नहीं खुलेगी 🤬🤬
[13/07, 7:00 pm] +91 98391 01290: *अयोध्या के बाद BJP बद्रीनाथ में भी हार गई। यहां से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला साढ़े 3 हजार वोटों से जीते हैं।*

*उत्तराखंड की दोनों सीट मंगलौर और बद्रीनाथ पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है।*
[13/07, 7:08 pm] +91 98391 01290: *प्रधानमंत्री @narendramodi आज #मुंबई के गोरेगांव की इंजीनियरिंग सर्विस कम्‍पनी – एन ई एस सी ओ प्रदर्शनी केंद्र में 29 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क, रेलवे और बंदरगाह परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.