August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा20अक्टूबर*डेरा बंजारा मुरैथा में आज सुबह बिजली का करंट से एक व्यक्ति की मौत एक बच्चा सहित 2 लोग घायल*

इटावा20अक्टूबर*डेरा बंजारा मुरैथा में आज सुबह बिजली का करंट से एक व्यक्ति की मौत एक बच्चा सहित 2 लोग घायल*

इटावा20अक्टूबर*डेरा बंजारा मुरैथा में आज सुबह बिजली का करंट से एक व्यक्ति की मौत एक बच्चा सहित 2 लोग घायल*

थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरैथा डेरा बंजारा मैं बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसे छुड़ाने गई उनकी पत्नी भी घायल हो गई और छुड़ाने गया एक पड़ोसी भी गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि सुबह 5:00 बजे की घटना है मकान में लगा बिजली मीटर से करंट आ जाने से पास में पढ़ा टीन सेट मैं करंट दौड़ गया जिसके संपर्क में आने से रामदयाल पुत्र मंगल सिंह लगभग उम्र 55 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई वही उनको बचाने के लिए गए दो लोग घायल हो गए जिसमें सुरेश सिंह पुत्र मानिकपाल उम्र लगभग 50 वर्ष मीना देवी पत्नी मृतक रामदयाल 46 वर्ष मीना देवी का पुत्र निर्मल पुत्र रामदयाल उम्र 6 वर्ष को भी करंट लगने से घायल हो गए हैं जिनका प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर पर भेज दिया गया है मौके पर उपजिलाधिकारी भरथना श्री विजय शंकर तिवारी पुलिस अधीक्षक श्री साधु राम थाना प्रभारी इकदिल रमेश सिंह लेखपाल हिना खान , लेखपाल रितु इत्यादि लोग मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी द्वारा मृतक के परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है मृतक अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी से करता था जिसके पास कुल डेढ़ बीघा जमीन है परिवार में 4 बच्चियां हैं जो शादी योग्य है और 2 नाबालिग बच्चे हैं जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक के ऊपर थी शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

*अनिल चौधरी*
सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ इटावा
8923387900

Taza Khabar