इटावा19सितम्बर*एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने किया थाना सैफई का मुआयना, शस्त्रों की सफाई के दिये निर्देश
(सुघर सिंह सैफई)
इटावा। इटावा के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने थाना सैफई का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को शस्त्रों के रखरखाव व साफ – सफाई का निर्देश दिया।
एसएसपी इटावा डॉ बृजेश कुमार सिंह, व एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, के साथ सैफई थाने का निरीक्षण करने पहुंचे और बारीकी से सैफई थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के निरीक्षण रजिस्टर में अतिरिक्त कॉलम बढ़ाये जाने व थाने में बरामद शराब व अन्य माल के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने माल खाने व निरीक्षण में थाने के अभिलेखों देखे और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच कर लंबित विवेचनाओ को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। थाने में महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। अधीनस्थों को थाने की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।
*एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने थाना सैफई के सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि वह जनता के बीच जाकर लोगों से अपील करें कि बरसात के मौसम में सड़कों पर गाड़ी फिसलने का डर रहता है सड़क हादसों को रोकने के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं। जिससे वाहन फिसलने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।*
इस अवसर पर सीओ सैफई साधूराम, व प्रभारी निरीक्षक मु० हमीद सिद्दीकी मौजूद रहे।
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता