July 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा17अगस्त21**काव्य चेतना के बैनर तले आदर्श स्कूल इकदिल में काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी*

इटावा17अगस्त21**काव्य चेतना के बैनर तले आदर्श स्कूल इकदिल में काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी*

इटावा17अगस्त21**काव्य चेतना के बैनर तले आदर्श स्कूल इकदिल में काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी*

इकदिल इटावा, आदर्श प्राथमिक विद्यालय इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में काव्य चेतना के बैनर तले एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को नमन किया गया जिनके त्याग, बलिदान औऱ संघर्ष के कारण ही आज हम स्वंतत्र भारत में श्वांस ले पा रहें हैं ।एवं उनके सम्मान में कविता पाठ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने की और संचालन प्रशांत तिवारी ने किया । गोष्ठी का शुभारम्भ रिया पोरवाल ने मां सरस्वती जी की वन्दना पढ़कर किया । इसके अलावा उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर गोष्ठी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया । जिसमें जनता कॉलेज बकेवर में कम्प्यूटर विभाग के प्रोफेसर अश्वनी मिश्रा, दीपक राज, लोकनाथ तिवारी, हर्ष शर्मा, रिया पोरवाल, एकता शर्मा आदि ने काव्यपाठ किया। इस कार्यक्रम में देवेंद्र गुप्ता, जयशिव मिश्रा, जितेंद्र सिंह चौहान आदि की विशेष उपस्थिति रही। अश्वनी कुमार मिश्र के उद्बोधन और गीत ने लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत की औऱ सभी आमंत्रित कवियों का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में काव्य चेतना के सूत्रधार और जो कवियों को डिजिटल सपोर्ट दे रहे शिवम कुमार की भी उपस्थिति रही । कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी कवियों और श्रोता बंधुओं का संयोजक ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.