*इटावा16अगस्त21*:-* पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक शोक सभा की गई।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पदाधिकारियों के साथ अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा किया। पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने देश के विकास में अटल जी के योगदान पर प्रकाश डाला। शोकसभा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जितेंद्र गौड़, नवनियुक्त महिला जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, सीपू चौधरी, विकास भदौरिया, कृपानारायण तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
TEZ KHABAR
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा