December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा11अक्टूबर*जसवंतनगर में इकरा इस्लामिक क्विज़ कॉम्पटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

इटावा11अक्टूबर*जसवंतनगर में इकरा इस्लामिक क्विज़ कॉम्पटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

इटावा11अक्टूबर*जसवंतनगर में इकरा इस्लामिक क्विज़ कॉम्पटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

190 लोगो को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ सहारा टुडे इटावा)

इटावा। बैकुंठी मैरिज होम जसवंतनगर में इकरा इस्लामिक क्विज़ कॉम्पटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मेहमान ए खुशुशी अब्दुर रहमान उर्फ बबलू मियां बड़ी खानकाह मैनपुरी मौजूद रहे। और मेहमानों में पेश इमाम इटावा ईदगाह मौलाना कमालुद्दीन अशरफी साहब रहे जेरे निग्रान मौलाना फरहान साहब के प्रोग्राम में समाज के बच्चे बच्चियों को इल्म ए दीन कि अहमियत और समाज और शिक्षित होकर कौम, और मुल्क की तरक्की में एक मिशाल पेश कर सकते हैं 1 अगस्त को जो इकरा कॉम्पटीशन का पेपर हुआ था। उसके केटेगरी ए और बी में फ्रस्ट, सेकेंड, थर्ड, फोर्थ, फिफ्थ विनर का अनाउंस हुआ जिसमें अनम खानम, इजना खानम, साजिया अंजुम, शाहिद राइन, नाफिया, अर्शी, साबिका, अल्सिफा, मारिया जुबैरिया, सादमा नाज़, और कई पार्टिसिपेट रनर अप भी रहे। इनके अलावा हर पार्टिसिपेट को रिज़ल्ट, तोहफा, सार्टिफिकेट दिया गया निजामत रोनक इटावी ने की प्रोग्राम में मौजूद जिम्मेदारों में हज्जन हाशमी बाजी, बहिन स्वाहत, फ़राज़ वारसी, इफ्तखार, नसीम सिद्दीकी, कारी हमीदुल्लाह, आदि मोअज्जज़ हजरात मौजूद रहे । प्रोग्राम आयोजक वारसी फाउंडेशन, मदरसा मिस्वाह उल उलूम रहा। दावते इस्लामी के डिवीजन निग्रान ज़ीशान अत्तारी भी मौजूद रहे । विजेताओं को मिक्सी, इंडकशन, कुर्सी सेट, कुकर 5 लीटर, मिल्टन 12 लीटर वॉटर कूलर भेंट किये गये। अन्य को प्रमाण पत्र व क्रॉकरी सेट वितरित किये।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.