[10/10, 8:45 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 10 अक्टूबर*
ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार पत्रकार सहित पांच लोग बाल बाल बचे,घटना में कार क्षतिग्रस्त हुई।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित मोढी गांव के पास बकेबर की तरफ जा रही कार से सामने की दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने तेजी का लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी,जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार लोग बाल बाल बच गए।घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुचकर जांच पड़ताल की।
कार सवार पत्रकार नवनीत कुमार निवासी मोहल्ला गिरधारीपुरा कस्बा भरथना ने बताया कि कार में इटावा निवासी किशन कुमार व उनकी पत्नी अनीता देवी,मुकेश कुमार,अमित कुमार व चालक दीपक सवार थे,सामने से आए ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कार में टक्कर मार दी,घटना में कार में बैठे लोग बाल बाल बच गए,ट्रैक्टर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई,घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
फ़ोटो
घटना की क्षतिग्रस्त हुई कार
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[10/10, 8:59 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 10 अक्टूबर*
राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक गोपाल मोहन शर्मा व क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा विकास भदौरिया ने भरथना नगर क्षेत्र अंतर्गत मंडी मार्ग पर स्थित दि सिंह ग्रुप मैनपावर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
ग्रुप के डायरेक्टर शिवेंद्र चौहान ने बताया कि कंपनी के माध्यम से बेरोजगार युवकों को योग्यता व अनुभव के आधार पर प्राइवेट कंपनी में नॉकरी करने का अवसर दिलाया जाएगा।इससे पहले उन्होने अतिथिगणों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत सत्कार किया गया।
इस दौरान अनूप जाटव मंडल अध्यक्ष, प्रदीप सविता , चंदन दुबे , सचेन्द्र सिंह,कप्तान सिंह चक, गोविंद रावत ,मनोज गुप्त , बंटू गौर, छोटू दुवे , शरद अवस्थी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुशवाह, स्वाभिमानमंच अध्यक्ष शिवपाल चौहान, मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[10/10, 9:02 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 10 अक्टूबर*
पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक कपिल भारती के अनुसार कस्बा के मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी अनुज पांडेय को रविवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया , पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जनपद मैनपुरी में गैंगस्टर का मामला दर्ज है।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
उन्नाव2अगस्त25*तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी द्वाराजनसुनवाई की गई।
सागर2अगस्त25*सागौनी चैनपुरा के नागरिकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर आभार व्यक्त किया*