August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा08नवम्बर*यूपी न्यूज़ से खास खबरे

इटावा08नवम्बर*यूपी न्यूज़ से खास खबरे

[08/11, 12:03 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 8 नवंबर*

थाना क्षेत्र के गांव विरौंधी में साइड देने को लेकर वाद विवाद होने पर गांव के ही नामजद आरोपी ने गाली गलौज कर दंपति को मारा पीटा पीड़िता ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की
क्षेत्र के विरौंधी गांव की रामशखी पत्नी सुनील कुमार ने अपने ही गांव के एक नामजद पर आरोप लगाया है कि आज दिन रविवार समय करीब 12 बजे अपने खेत से बाजरा की करब साइकिल पर ले कर जा रहा था आरोपी रास्ते में मिल गया तो मेरे पति ने उससे साइड से होकर निकल जाने को कहा इसी बात को लेकर उसने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरे दिव्यांग पति को मारा पीटा जिससे हम दोनों लोगों को चोटें आईं हैं

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[08/11, 12:04 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 8 नवंबर*

श्री महर्षि मोढ़ादेव मन्दिर के मेला का भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने फीता काटकार शुभारंभ किया।

क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेवर मार्ग किनारे स्थित मोढ़ादेव मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय मेला का भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने फीता काटकर सुभारम्भ किया गया, आयोजक श्री श्री 1008 शिवचरन दास महाराज व मेला समिति अध्यक्ष शिवनाथ यादव आदि के अनुसार मेला के दौरान धार्मिक अनुष्ठान व दंगल आदि का आयोजन किया जाएगा,इस मौके पर सभासद हरिओम दुबे, कप्तान चक ,महामंत्री मोना चौबे, गोविंद रावत,मंत्री  कृष्ण हरि दुबे छोटू,अरुण बघेल,अमित गुप्ता,सुमेध अवस्थी उपस्थित रहे।

फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[08/11, 12:05 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 8 नवंबर*

सूर्या कंपनी के बल्ब व ट्यूबलाइट से भरी डीसीएम चालक लेकर गायब हुआ डीसीएम मालिक से 25000 रुपए की मांग की डीसीएम मालिक ने उसके विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरथना के मोहल्ला गिरधारी पुरा के दीपेंद्र सिंह पुत्र किशन गोपाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरी डीसीएम जिसको हम ट्रांसपोर्ट ग्वालियर से चलवाते है 30 अक्टूबर को सैफई थाना क्षेत्र के मेरा चालक ने ग्वालियर से सूर्या कंपनी के बल्ब व ट्यूबलाइट कलकत्ता के लिए लोड करवाई थी लोड गाड़ी को वह अपने अज्ञात स्थान पर ले गया है और मुझसे अवैध तरीके से 25000 रुपए की मांग कर रहा है मुझे डर है कि उसमें लदा लाखों रुपए का माल कहीं बेंच न दे उस क्षेत्र के ड्राइवर इसी तरह के बाहर के गाड़ी मालिकों से अवैध तरीके से मालिकों से रुपया बसूलने का अवैध धंधा कर रहे है पीड़ित डीसीएम मालिक ने पुलिस से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज का न्यूज़
[08/11, 12:07 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 8 नवंबर*

गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला बरुआ (पाली खुर्द) निवासी उदयवीर पुत्र हाकिम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि रविवार की दोपहर करीब 1 बजे जब वह घर से भट्टे की तरफ जा रहा था,रास्ते मे गांव के ही नामजद चार लोगों ने गाली गलौज करने लगे,रोकने पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया,इसी मामले के दूसरे पक्ष के महेश चंद्र पुत्र दलेल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि खेत से घर वापस आने के दौरान रास्ते मे नामजद तीन लोग बिना बात के गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षो के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट युपी आज तक न्यूज़

Taza Khabar