- इटावा08अगस्त21*भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन*
इटावा।आज भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा को सौपा ।
कानपुर मंडल भीम आर्मी प्रभारी मोहम्मद आमीन भाई ने कहा कि भारत की बेटियों के साथ बलात्कार जघन्य हत्याओ के अपराध भारत के किसी न किसी राज्य में प्रतिदिन घटते है ।अभी कुछ ही महीनो पूर्व अनुसूचित जाति की हाथरस उत्तर प्रदेश की बेटी के साथ जघन्य अपराध हत्या का मामला अभी शांत ही नही हो पाया था,कि भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित नागल केंट में अनुसूचित जाति की एक मासूम 9 वर्षीय बालिका के साथ फिर इसी प्रकार की हैवानियत को दोहराया गया ए बहुत ही निंदनीय है।
आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष अभिषेक आज़ाद ने कहा कि इस जघन्य अपराध हत्या बलात्कार ,हैवानियत की हम सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी कड़ी निंदा व भर्त्सना करती हैं और दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हैं।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मोहित गौतम ने कहा कि आज हम सभी भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम सरकार से पूरे प्रकरण की सी बी आई जांच की मांग करती है।
दिल्ली की बेटी के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए।
परिजनों में एक सदस्य को सरकारी नॉकरी दी जाए ।
परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।ज्ञापन में सम्मिलित हुए कार्यकर्ता कानपुर प्रभारी आसपा देवराज आज़ाद सह प्रभारी अशोक जाटव ,जिला उपाध्यक्ष सुधाकर गौतम, अमन जिला सचिव, रजत वाल्मीकि ,गगन यादव ,संजय आज़ाद , ललई यादव ,मनोज ,इमरान खान,शिवम उर्फ डब्लू ,राहुल अमन ,निक्कू ,नीरज नितिन अमन बाबू राहुल कुमार,अबधेश विक्की ,अरविंद उर्फ नीशू ।
*मोहम्मद आमीन भाई*
More Stories
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
अयोध्या09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें