इटावा07अगस्त*सभी नागरिक अपने-अपने घर पर तिरंगा फहरायें : डा. सुशील सम्राट*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों एवं सभी नागरिकों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है l उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाना चाहिए l हम सभी को राष्ट्रीय ध्वज की पवित्रता एवं गरिमा कायम रखने के लिए युवाओं को प्रेरित करें l प्रदेश अध्यक्ष डा. सम्राट ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है इसलिए सभी नागरिक अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वेच्छा से अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं l

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*