इटावा 29अक्टूबर*एक हजार स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
इटावा । आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु सैफई में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उप जिला अधिकारी ज्योत्स्ना बंधु ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में तहसीलदार प्रभात राय, सीओ सैफई विजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
इस रैली में लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत इंटर कॉलेज हेंवरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैफई, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज सैफई, के बच्चों ने जागरूकता रैली मैं सहयोग किया यह रैली तहसील प्रांगण से शुरू होकर सैफई गांव में होती हुई मेडीकल यूनिवर्सिटी चौराहे से सैफई चौराहे पर होती हुई तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी महोदय के संबोधन एवं शपथ के साथ समाप्त हुई।
उपजिलाधिकारी सैफई ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के कोई भी पुरुष या महिला मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए या कोई किसी तरह का संशोधन होना है उसे भी करा लें यह कार्यक्रम 1 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 30 नवंबर तक चलेगा जिन बच्चों के घर में 18 वर्ष के ऊपर के कोई भी महिला पुरुष है उनके वोट आवश्यक रूप से बनना चाहिए उन्होंने कहा लोकतंत्र में मतदाता की बड़ी ताकत होती है। इसलिए बिना मतदाता बने आप लोग इस ताकत से वंचित रहेंगे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है। 18 वर्ष आयु वर्ग वालों को संविधान ने मतदान करने का अधिकार दे रखा है। ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद मतदान करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उनकी जिम्मेदारी है कि वे भी मतदान पर्व का हिस्सा बनें। जेपी यादव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सकता है।
इस रैली में मंजू भदोरिया प्रधानाचार्य, बबीता कुमारी प्रधानाचार्य, अरविंद दीक्षित प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य एस० एन० यादव, जेपी यादव प्रधानाचार्य यूपीएस लाडमपुर, डी० पी० यादव, विपिन पाल, अभिषेक कुमार, वसुधा यादव, अरशद जमाल सिद्दीकी, रामसेवक, रामकेश, भूपेंद्र यादव, अखिलेश कुमार, जयपाल सिंह, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, नीलू, अनुज कुमार, सहित तमाम शिक्षक शिक्षकों ने एवं कानूनगो एवं लेखपाल सहित तहसील कर्मियों ने रैली में प्रतिभाग किया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान