August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा 28 सितंबर *सड़क हादसे में दंपति हुए घायल जिसमें पति की मौके पर हुई मौत।

इटावा 28 सितंबर *सड़क हादसे में दंपति हुए घायल जिसमें पति की मौके पर हुई मौत।

भरथना -इटावा

√भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159?

इटावा 28 सितंबर *सड़क हादसे में दंपति हुए घायल जिसमें पति की मौके पर हुई मौत।

 

आपको बताते चलें भरथना मोहल्ला ब्रजराजनगर निवासी राजीव पाल उम्र 35 वर्ष पुत्र राम लखन। सोमवार को अपने रिश्तेदार बसरेहर निवासी के यहां से अपनी बाइक से पत्नी के साथ वापस घर आ रहे थे। तभी बसरेहर- इटावा मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से वह और उनकी पत्नी घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने राजीव को मृत घोषित कर दिया । मृतक अपने पीछे पत्नी रश्मि पुत्री खुशी व पुत्र शिवा को रोते बिलखते छोड़ गया फाइल फोटो-