भरथना -इटावा
√भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 24 सितंबर *थाना चौकी प्रभारी नागेंद सिंह के स्थानान्तरण होने पर पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई।
आपको बता दे कि कस्वा भरथना चौकी में तैनात चौकी प्रभारी नागेंद सिंह का स्थानान्तरण होने पर भरथना थाने में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही,उपनिरीक्षक दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने चौकी प्रभारी नागेंद सिंह को फूल मालाओं से लाद कर प्रतीकचिन्ह भेंट कर उनके द्वारा किये गए कार्यो की भूरि भूरि प्रसंशा कर भावभीनी विदाई दी।
साथ ही थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने कहा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा क्षेत्र में शांति ब्यवस्था के साथ सभी त्यौहार सौहार्द पूर्वक बीते और पुलिसिंग के हर पहलू पर सराहनीय रहा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.