भरथना- इटावा
√भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 24 सितंबर *कस्बा भरथना के मोहल्ला गली गोदाम मे मंगलवार को लगी भीषण आग के दूसरे दिन बुधवार को गोदाम में आग धधकती रही । जिससे रुक रुक कर धुआं निकलता रहा ।
जिसके कारण दमकल कर्मी रात भर मुस्तैद रहे ।वही नगर पालिका कर्मियों द्वारा आग से जलकर मलवा को निकालने का कार्य किया व आग से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को बिजली कर्मचारी ठीक करने में जुटे रहे ।
आपको बताते चलें दूसरे दिन एसडीएम हेम सिंह .तहसीलदार हरीश चंद्र. क्षेत्रधिकारी विजय सिंह .थाना प्रभारी बच्चन सिंह सिरोही .एसआई दीपक कुमार .कस्बा चौकी प्रभारी आरपी सिंह. आदि ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित अनिल से जांच पड़ताल की गई अग्नि पीड़ित अनिल पोरवाल ने वर्ष 1998 में बना 10 कुंतल गंधक का लाइसेंस दिखाया गया व लाइसेंस का समय-समय पर नवीनीकरण कराया गया। लाइसेंस 2025 तक वैध है ।
अग्नि पीड़ित अनिल ने बताया कि गोदाम में वेल्डिंग के उपयोग में आने वाला केमिकल पदार्थ के ड्रम रखे थे और जड़ी- बूटियां .रार.चीनी.और किराने का सामान आदि रखा था। गोदाम में रखा लगभग तीन लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। गोदाम के ऊपर आवास मैं गृहस्ती का भी सामान जल गया और मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई । (आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।)
क्षेत्रअधिकारी विजय सिंह ने बताया की दुकानदार अनिल के पास गंधक का लाइसेंस है ।मंगलवार शाम को अनिल की अतिरिक्त गोदाम मोहल्ला नरायनगंज जोकि (स्कूल) के नजदीक है से डेढ़ कुंतल गंधक और पाउडर मिला है जो आबादी क्षेत्र में भंडारण करना खतरनाक साबित हो सकता है। उच्चअधिकारियों को आबादी क्षेत्र में लाइसेंस ना जारी करने को अवगत कराया जाएगा l फोटो
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*