[8/23, 5:43 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 23 अगस्त*
डांट से झुब्ध होकर 13 वर्षीय बालक ने जामुन के पेड़ की टहनी से रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दी।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला भूरे (मुडेना मल्होसी) में रविवार की सुबह गाँव के बाहर लगे जामुन के पेड़ की टहनी पर 13 वर्षीय नीतेश उर्फ कन्हैया पुत्र बृजेन्द्र सिंह ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुचे परिजनों द्वारा फाँसी से फंदे पर झूल रहे नीतेश के शव को आनन फानन में उतारा गया,इसी बीच घटना की सूचना पर जनपद औरैया के थाना अछल्दा के भाईपुर (गढ़वाना) से बुजुर्ग मां के साथ मौके पर पहुचे मृतक के मामा अवनेश कुमार ने जल्दी अंत्येष्ठि किए जाने पर आपत्ति जताई तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार घर मे मां द्वारा बनाई गई खीर से नाराज नीतेश अपनी मां से सिमई बनाने की ज़िद कर रहा था जिस पर मां ने डांट लगाते हुए उसकी मारपीट कर दी,मारपीट व झुब्ध नीतेश उर्फ कन्हैया ने नाराज होकर घर से निकल आया और गाँव के बहार स्थित जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।
कोतवाल बीएस सिरोही ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर हूँ,जांच पडताल के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[8/23, 5:47 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 23 अगस्त*
थाना क्षेत्र के एक गाँव मे 25वर्षीय युवक ने गले मे फंदा डालकर आत्महत्या की ,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गाँव ऊमरसेंडा गाँव के जयराम के 25 वर्षीय पुत्र हीरा लाल ने बीती शनिवार की रात अपने कमरे में लगे कुंडे में धोती का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली , पत्नी अपने मायके गयी हुई थी ,जिसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[8/23, 9:03 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 23 अगस्त*
मां के साथ गाली गलौज,मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पुत्र ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वैसौली गांव के विनीश कुमार पुत्र श्यामबाबू ने गांव के ही अरविंद कुमार,सोनू व विमला देवी पर आरोप लगाया है कि 22 अगस्त की सुबह करीब सवा आठ बजे आरोपियों ने एक राय होकर दरवाजे पर बैठी मेरी मां मूलन तिवारी के साथ गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भरथना
किशोर की फांसी लगाकर मौत होने के बाद उसकी अंत्येष्ठि के दौरान विरोध जताने पर मृतक के मामा व परिजनों के बीच हुए वाद-विवाद व मारपीट के मामले में मृतक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगो खिलाफ मामला दर्ज किया।
जनपद औरैया के थाना अछल्दा के भाईपुरा गांव के अवनेश कुमार पुत्र स्व0 रामप्रकाश ने भरथना कोतवाली क्षेत्र के नगला भूरे के ब्रजेश कुमार उसकी पत्नी सरोज कुमारी, उंसके दो पुत्र बॉबी,संदीप के अलावा गौरव,उमेश कुमार व दशरथ पर आरोप लगाया है कि 22 अगस्त को शाम करीब तीन बजे नामजद आरोपियों ने एक राय होकर मुझे लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने धारा 147,323,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भरथना
दंपत्ति के साथ घर मे घुसकर गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तीन नामजदों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुड़ेना गांव की रीना पत्नी रंजन सिंह ने गांव के ही महिंदर सिंह उंसके दो पुत्र वीरेश,कल्लू व एक अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि 21 अगस्त को अपराह्न साढे तीन बजे नामजद आरोपियों ने घर मे घुसकर मेरे व पति के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
भरथना
पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की।
उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह के अनुसार कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला अनवरगंज के शाहिद को शराब पीकर गाली गलौज करने पर उंसके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।
भरथना
एक सप्ताह पहले बिजली के करंट की चपेट में आए घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा,पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।
उपनिरीक्षक मंगल सिंह के अनुसार क्षेत्र के तालपार (ककराई) के मेहरबान सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दिनेश चंद्र 17 अगस्त को घर पर बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप घायल हो गया था,जिसे पिता व परिजन उपचार के लिए पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया था,जिसकी रविवार की शाम मौत हो गई।सूचना पर शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भरथना
विवाहित पुत्री के उत्पीड़न को लेकर मां ने दामाद के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया।
जनपद औरैया के थाना अजीतमल के सेगनपूठा गांव की मीना बेगम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि भरथना के मोहल्ला मोतीगंज के नामजद युवक से पुत्री का पांच वर्ष पहले विवाह किया था,विवाह के कुछ दिन बाद से ही नामजद युवक पुत्री के साथ मारपीट व उत्पीड़न करने लगा,बीती 21 अगस्त को नामजद ने पुत्री को कमरे में बंद कर मारापीटा।सूचना पर जब मैं पुत्री को लेने पहुची तो नामजद ने जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता ने विवाहिता पुत्री के साथ नामजद द्वारा अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से उंसके खिलाफ कार्यवाई की गुहार लगाई है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भरथना
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बनकटी (सौरो) के सरोज कुमार पुत्र रामतीरथ ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि रविवार को गांव के पांच नामजद शराब पीकर दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर एक मोबाइल सहित पांच हजार रुपये ले गए।इसके बाद गांव के चार नामजदों ने भी मारपीट कर दी और ईंट पत्थर भी चलाए जिससे मेरे परिजनों को भी चोटे आई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़