September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

[8/21, 1:54 PM] +91 97611 82082: इटावा (फ़्लैश)*

*– रात्रि 3 बजे सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा जेल परिसर*

*– हमले की नीयत से डिप्टी जेलर के आवास पर की गई फायरिंग, दरवाजों और दीवालों पर गोलियों के निशान*

*– इटावा डिप्टी जेलर अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर कमरे में छिपे*
*– डिप्टी जेलर सैय्यद एस.एच. जाफ़री पर पूर्व में भी हो चुका है हमला*

*– पुलिस मौके पर जाँच पड़ताल में जुटी, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बना है जिला कारागार*
[8/21, 1:54 PM] +91 97611 82082: *संस्कृत भाषा को योगी सरकार में मिला सम्मान, भाषा उत्थान के लिए खोला पिटारा*

*पिछली सरकारों में अन्य भाषा अकादमियों को मिलता था एक करोड़ से आठ करोड़ तक का बजट,जबकि संस्कृत संस्थान को मिलता था केवल 45 लाख*

*योगी सरकार ने 45 लाख से 11 करोड़ किया संस्कृत संस्थान का बजट*

*संस्कृत संस्थान का भवन था जर्जर योगी सरकार में संस्थान का पुनर्निर्माण हुआ आरम्भ*

*योगी सरकार ने संस्कृत संस्थान को दिया बहुद्देशीय हाल की सौगात जिसमें होगा एक भव्य आडिटोरियम*

*प्रदेश में संस्कृत निदेशालय के निर्माण को मिली हरी झंडी जल्द ही निर्माण कार्य होगा प्रारम्भ*

*संस्कृत विद्यालयों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए सरकार ने दी एकमुश्त धनराशि*

*माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के नवीन भवन के निर्माण के लिए की भूमि व्यवस्था*

*संस्कृत पाठशाला के बटुकों को पहली बार मिल रही छात्रवृत्ति*
[8/21, 1:55 PM] +91 97611 82082: *यूपी की जिला पंचायतों में बनेंगी जिला योजना समितियां सदस्यों का नामांकन 27 को*
*राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन 27 अगस्त (11 से चार बजे तक) को होगा और इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच (चार बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगी। 31 अगस्त को (11 से तीन बजे तक) उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे।*

जिला पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों का होगा निर्वाचन। तीन सितंबर को कराई जाएगी मतदान व मतगणना जिला पंचायतों में अब जिला योजना समितियां बनने जा रही हैं। इन समितियों के लिए जिला पंचायत सदस्यों का ही निर्वाचन होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए (गौतमबुद्धनगर जिले को छोड़कर) समय सारणी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि जिन जिला पंचायतों में न्यायालय के स्थगनादेश लागू नहीं हैं, वहीं पर समय सारणी के अनुसार निर्वाचन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन 27 अगस्त (11 से चार बजे तक) को होगा और इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच (चार बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगी। 31 अगस्त को (11 से तीन बजे तक) उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। तीन सितंबर को (आठ से तीन बजे तक) मतदान और उसी दिन मतगणना (तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगी। जिला मजिस्ट्रेट जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी होंगे। वे सदस्यों के पदों की संख्या व आरक्षण के संबंध में विवरण देते हुए निर्धारित प्रपत्र-1 में सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे।
चुनाव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार कराने के साथ सार्वजनिक जानकारी के लिए डीएम कार्यालय व जिला पंचायत मुख्यालय के सूचना पट्ट पर भी सूचना की प्रति चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैैं। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि यह निर्वाचन उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली, 2008 के अनुसार होगा। इसमें मतदान मतपत्र से होगा। जिला योजना समिति के सदस्यों के मतपत्र अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित प्रपत्र-9, अनारक्षित वर्ग महिला के लिए प्रपत्र-9(प), अनुसूचित जाति के लिए प्रपत्र-9क, अनुसूचित जाति महिला के लिए प्रपत्र-9क(प), अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रपत्र-9ख व अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए प्रपत्र-9ख (प) के अनुसार होंगे। उम्मीदवारों के नाम मतपत्र में हि‍ंदी वर्णमाला में उसी क्रम में दिए जाएंगे, जिस क्रम में वे उम्मीदवारों की रिटर्निंग आफीसर की ओर प्रकाशित सूची में दिये गए हैं। मतगणना के बाद रिटर्निंग आफीसर परिणाम घोषित करेंगे। समय सारिणी के मध्य पडऩे वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे व निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
[8/21, 9:53 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 21 अगस्त*

सब्जी दुकानदार को चार लोगों ने मारापीटा,पीड़ित दुकानदार ने एनसीआर दर्ज कराई।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हवेली भोजपुर(गंसरा) के टीटू पुत्र अहिवरन सिंह ने गांव के ही शिवा,राहुल,प्रमोद व रामप्रकाश पर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को जब वह दुकान पर बैठा था,उसी दौरान नामजद आकर सब्जी खरीदी,जब रुपए मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी,जिससे चोटे आई हैं। पुलिस ने  घायल को उपचार के लिए अस्पताल  भेजकर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भरथना

पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 देशी शराब के पौआ सहित गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह के अनुसार कि जनपद औरैया के थाना विधूना के भैसलोट गांव के रोहित कुमार को शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ला सती मंदिर से गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए व्यक्ति के पास से 20 देशी शराब के पौआ बरामद होने पर उंसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

भरथना

सार्वजनिक स्थान पर पति-पत्नी में तूतू-मैंमैं के बाद जमकर हाथापाई हुई,सरेराह हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बिधूना बस स्टैंड चौराहा पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे एक दंपत्ति में जमकर तूतू-मैं मैं के बाद हाथापाई होने लगी,जिसे देखकर आसपास लोगो की भीड़ जुट गई,इस दौरान आसपास मौजूद कई लोगो ने आपस में भिड़े पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया मगर दंपत्ति का गुस्सा शांत नही हुआ और आपस में झगड़ते रहे। इस बीच हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची और झगड़ा कर रहे महिला-पुरुष को थाने ले गई।

कोतवाली में मौजूद पति ने बताया पिछली साल सितंबर माह में कोर्ट मैरिज की थी,शादी के बाद से पत्नी का व्यवहार संतोषजनक नही था,आए दिन वाद विवाद होने से मन मुटाव बढ़ता गया,जिसका जिला परिवार न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

शनिवार को सुबह 9 बजे जब मैं इटावा जाने के लिए बस में चढ़ा तभी पीछे से पत्नी,उसकी मां,बहिन आ गई और गाली गलौज करनी लगी,जिससे मैं इटावा बस स्टेंड पर बस से उतरने लगा इस दौरान भी उन लोगो ने मेरे साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। इससे पहले भी पत्नी झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस से मेरे खिलाफ शिकायत कर चुकी है।पुलिस ने बताया कि घटना में चोटिल महिला को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[8/21, 9:55 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 21 अगस्त*

ट्रैन की चपेट में आने से मवेसी की मौत हुई।

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर डाउन लाइन पर शनिवार की सुबह करीब 9:35 बजे इटावा से कानपुर की तरफ जा रही 9059 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर मवेसी की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार घटना से रेल यातायात प्रभावित नही हुआ।

भरथना

घर में लगे पंखे से रस्सी की फंदे पर महिला का शव मिला। घटना की वजह अभी स्पष्ट नही हो सकी।

उपनिरीक्षक रामबली सिंह ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत नगरिया यादवान में शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे घर के कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदे पर सोनल उर्फ नीरज 26 पत्नी अजय कुमार का शव मिला है।मृतिका का विवाह लगभग चार माह पहले होना बताया गया वह  घर मे अकेले रहती थी,जबकि उसका पति गुड़गांव में प्राइवेट नॉकरी करता है,वह वही है।घटना की वजह अभी स्पष्ट नही हो सकी।मृतिका की मायका औरैया में है। दोनों को सूचना दे दी गई है।शनिवार की सुबह गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरा गया। मृतिका के परिजनों के आने का इंतजार है।

भरथना-इटावा से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[8/21, 9:58 PM] +91 97611 82082: *न्यूज़ ब्रेकिंग*

इटावा। बदमाशों से इटावा पुलिस की जोरदार मुठभेड़ ,आधा दर्जन बदमाशो की घेराबंदी

इकदिल इलाके में कुसगवा रोड पर 25000 के इनामी बदमाश ब्रजेश चौहान गोली लगने से हुआ घायल, कई अन्य बदमाशो की तलाश में पुलिस का सर्च अभियान जारी

एसएसपी समेत कई पुलिस अफसर मुठभेड़ स्थल के लिए मुख्यालय से हुए रवाना

गोली लगने से घायल हुआ 25000 का इनामी बदमाश शराब ठेके के मुनीम से सात लाख की लूट मे फरार।

Taza Khabar