भरथना- इटावा
√भरथना क्राइम रिपोर्टर -अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़
6396163159
इटावा 18 सितंबर *भरथना नगर के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक पिकअप लोडर गाड़ी से उच्चको ने रुपयों के बैग को उठाकर एक बार फिर व्यपारियों मैं सनसनी फैला दी।
वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी कर जांचपड़ताल शुरू कर दी।
आपको बताते चले नगर के मोहल्ला नेविल गंज में एक लोडर पर व्यापारियों का इलेक्ट्रिक का सामान लेकर आये लोडर के ड्राइबर राशूलाबाद निवासी रोहित कुमार पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि वह गाड़ी से सामान उतार रहा था l तभी इतने में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राईवर के सीट पर रखे बैग को पलक झपकते ही उठाकर गायब हो गया l
वही ड्राइवर रोहित ने बताया कि बैग में लगभाग 5 हज़ार रुपये व जरूरी कागजात थे।
मौके पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल प्रतिनिधि के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान .अध्यक्ष रज्जन पोरवाल ने नगर में हुई अभी ताजा 3 घटनाओं के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बाज़ारो में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग की। फोटो-
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा