*ब्रेक*
*इटावा 16 अगस्त -बीजेपी के नए जिलाअध्य्क्ष संजीव राजपूत का किया स्वागत सम्मान,*
प्रदेश अध्य्क्ष ने कल अध्य्क्ष संजीव राजपूत को इटावा जिला के बीजेपी के अध्य्क्ष की सौपी जिम्मेदारी,नए जिलादयक्ष नए सबसे पहले महारानी अवन्तिबाई की मूर्ति का माल्यार्पण किया,संजीव राजपूत ने कहा कि पार्टी के नीति के हिसाब से हम कार्य करेंगे,हमारी पार्टी में हर वर्ग के लोग है ,पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौपी है जिसको बड़ी जिम्मेदारी के साथ पद का दायित्व निभाना है,
पार्टी का संकल्प सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के नारे के साथ आगे की राजनीतिक लड़ाई पूरी करेगे
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा