September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा 15 अगस्त *इटावा के हीरो सत्येंद्र सिंह यादव को मिला पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह -हीरक

इटावा 15 अगस्त *इटावा के हीरो सत्येंद्र सिंह यादव को मिला पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह -हीरक

एसएसपी इटावा ब्रजेश कुमार सिंह ने मेडल लगाकर सत्येंद्र सिंह को दी बधाई

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा । आज 75 वे ,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद इटावा में गत वर्ष में अपराध नियंत्रण के दौरान कई ईनामी अपराधियों, जिओ सर्वर डकैती, बउआ दुबे मुठभेड़, आदि करने के कारण पुलिस महानिदेशक उ०प्र०द्वारा अपने प्रंशसा चिन्ह प्लेटिनियम मैडल दिया गया। ssp इटावा डॉ ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा सतेंद्र सिंह को मैडल लगाकर सम्मानित किया गया। सतेंद्र सिंह यादव इस समय औरैया में क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी संभाल रहे है। सत्येंद्र सिंह यादव उस समय सुर्खियों में आए थे जब इन्होंने इटावा जिले में सबसे ज्यादा शराब पकड़ कर के एक रिकॉर्ड कायम किया था और दर्जनों शराब माफियाओं को जेल पहुंचाया था। निष्पक्ष व ईमानदार कार्यशैली के धनी सतेंद्र सिंह यादव ने कभी किसी राजनीतिक दबाव से समझौता नहीं किया और वह हमेशा निष्पक्ष काम को अंजाम देते रहे। सतेंद्र सिंह यादव ने कभी गरीब निरपराध को नही सताया। और ना ही कभी निर्दोष को जेल भेजा यही कारण रहा कि उनकी कभी कोई शिकायत नहीं हुई और वह सभी के प्रिय बने रहे और अपनी निष्पक्षता के लिए जाने जाते रहे। आज सतेंद्र सिंह के साथ लाखो लोगों की दुआएं हैं और यही कारण है कि दर्जनों मुठभेड़ में सतेंद्र यादव का बाल बांका नहीं हुआ । उनकी मुठभेड़ में अपराधी या तो काल के गाल में गए या जेल गए।

Taza Khabar