*FLASH………*
इटावा 11 अगस्त :-सीएमओ इटावा की बड़ी कार्यवाही छापेमारी के दौरान निजी अस्पतालों में चिकित्सक उपलब्ध न पाए जाने पर पांच अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर उक्त अस्पतालों को बंद करवाने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा।
शहर में संचालित आरव हॉस्पिटल, हरेकृष्णा हॉस्पिटल, मेरा प्लस हॉस्पिटल, श्री गिर्राज हॉस्पिटल, उत्तम हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त सीएमओ ने अस्पतालों को बंद करवाने के लिए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को पत्र लिखा।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*