*इटावा 11 अगस्त *:- *जनपद में बाढ़ ने आमजन मानस का सुई धागा से लेकर आज के समय में गृहस्थी का सामान जुटाने में पूरा जीवन लग जाता है,गृहस्थी के सामान को बाढ़ ने एक झटके में नष्ट कर दिया है।*
*प्रशासन तत्काल ध्यान देकर टीम बनाकर बारीकी से से सर्वे करवाकर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे।*
*इटावा-* जनपद के दो ब्लॉक चकरनगर , बढ़पुरा के अंतर्गत नदी किनारे बसे गांव लगभग एक पखवाड़े से बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है ये हालत तब है जब मुख्यमंत्री तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा कर चुके है चारो तरफ से पानी से घिरे गांव में हर चीज का संकट है महामारी फैलने का भी डर है । बाढ़ की समस्या पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में तत्काल सहायता के साथ ही एक टीम बनाकर बारीकी से सर्वे कराकर बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएं।
More Stories
दिल्ली26दिसम्बर24*पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन…
जयपुर26दिसम्बर24*वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में मंच पर दृष्टिगोचर हआ सँवरता बचपन
मथुरा 26 दिसंबर 2024* एक अभियुक्त को चोरी किये गये माल व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया*