भरथना इटावा
√भरथना- रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 07 अगस्त *मोमोज बनाते समय अचानक लगी गैस सिलेंडर मे आग।
घर गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी जल कर हुई राख। ग्राम बहारपुरा निवासी सुनील शाक्य ने बताया कि वह अपने ही गांव में ठेला लगा कर मोमोज,चाउमीन,फिंगरचिप्स बनाकर बैचने का कार्य करता है आज सुबह जब में अपने घर मे गैस के चूल्हे पर मोमोज,फिंगरचिप्स बना रहा था तभी लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धरण कर लिया घर मे लगी आग को देख आस पास के ग्रामीण उसे बुझाने के लिए जुट गए लेकिन जब तक आग बुझा पाते उससे पहले आग ने घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।