[8/7, 8:56 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 7 अगस्त*
माध्यमिक विद्यालय कुनैठी में प्रबंधक के औचक निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सहित चार लोग गैर हाजिर मिले।
जिसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को वेतन काटने की रिपोर्ट भेजी गई।
किसान सहयोगी माध्यमिक विद्यालय कु नै ठी के प्रबंधक राम गोपाल यादव ने बताया कि पाँच अगस्त को सुबह आठ बजे मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापक अनुपस्थिति पाए गए ।
आज दिन शनिवार को पुनः निरीक्षण करने पर प्रधानाध्यापक व लिपिक अनुपस्थिति पाए गए।
श्री यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा विधालय की हालत चारागाह
जैसी बना दी गयी है साफ सफाई का कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।
गैर हाजिर लोगो के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मेरे स्तर से कर्मचारियों के बेतन काटने की संस्तुति भेज दी गयी है ।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[8/7, 8:59 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 7 अगस्त*
थाना पुलिस ने शराब बेचते 1व्यक्ति को गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की।
उपनिरीक्षक रामबली सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गाँव बेलाहार गाव के रमेश चंद्र को मुखबिर की सूचना पर वैवाह से समथर के रास्ते पर झाड़ी के समीप आज शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे देशी शराव के 17 पउआ के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर