September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा:-07 अगस्त * एकलव्य इंस्टिट्यूट के छात्र आर वी सिंह को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल शूटर घोषित किया गया।

*इटावा:-07 अगस्त * एकलव्य इंस्टिट्यूट के छात्र आर वी सिंह को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल शूटर घोषित किया गया। आर वी सिंह को नेशनल शूटर बनने पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।