?इटावा 04सितम्बर*बकेवर थाना क्षेत्र में खुले आम सीलिपरो बसों के द्वारा डग्गामारी हो रही ।
?इसके पूर्व नही आती थी ।अंदर बसे अब फिर हो गयी आना शुरू आरोप लगा शोपीस ट्रेबलसो से रुपये लेकर ।
?अब देखना है कि शाम ढलते कस्बा बकेवर में लगता है जाम।
?जो बगैर परमिट की चल रही डग्गामारी बसे और शोपीस खुले ट्रेबल्स एजेंसी बगैर परमिशन के।
?अब देखना है क्या थाना प्रभारी इस डग्गामारी पर अंकुश लगा पाएंगे ।
?सरकार द्वारा चलाये जा रहे परिवहन विभाग पर डग्गामारी पर रोक को देख रोकथाम लगाई जा रही है ।वहीं डग्गा मारी नेशनल हाईवे पर चल रही है स्लीपर कोच ओं द्वारा कानपुर व कानपुर देहात औरैया से चलने वाली गाड़ी दिल्ली जयपुर अहमदाबाद टू निकलती हैं और जगह-जगह ट्रेवल्स शोपीस की तरह खुले हुए हैं कहीं तो देखने को यह मिलता है कि सवारियां ही आपस में चिंतित भूल हो जाती हैं क्यों सवारियों के पहले सामान बेग भी कोई ट्रेवल्स अपनी तरफ खींचता कोई ट्रेवल्स वाला अपनी तरफ खींचता हुआ नजर आता है। वही सरकार की मंशा को देखते हुए ।पूर्व थाना प्रभारी बकेवर जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें 4 स्लीपर कोच के चालान काटे और चालान काटते हुए भी सभी ट्रैवल्स वासियों को अवगत भी कराया और बस संचालकों को कहा गया कि अपने-अपने रूट परमिट दिखाएं अन्यथा ना होने पर गाड़ियों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि बगैर परमिट के डग्गा मारी करने से सरकार को भी चूना लगा रहे थे। जो टैक्स भरने की वजह अपनी जेबें भर रहे हैं वही डग्गामारइयों में मची भगदड़ को देखते हुए अपने अपने दबाव बना रहे थे। परंतु पूर्व थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक भी डग्गा मारी बस अंदर कस्बा से नही आने दी । परन्तु कुछ ट्रेवलर्स वालो ने दबी आबाज में बताया कि अब सभी ट्राबल्स से महीने बन्दी रुपये जा रहे हैं ।इस लिए अंदर आना शुरू हो गयी है और शाम ढलते अंदर चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है और बीचो बीच डग्गा मारी बसे खड़ी रहती है ।क्यो की ट्रेबल्स द्वारा रुपये जाते है इस लिए थाना पुलिस व कस्बा इंचार्ज गांधारी बने हुये नजर आते है ।वही थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई भीडग्गा मारी अंदर नही आयेगी और गलत परमिट डग्गामारी नहीं की जाएगी जिससे परिवहन विभाग को नुकसान पहुंचे टैक्स भरते हुए परमिट लेकर आएं स्वार्थ सुचारू रूप से चलाएं अवैध डग्गा मारी जिसने कि उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और ट्रेवल्स एजेंसी शोपीस की तरह खुली हुई है ।वह अपने अपने ट्रेवल्स एजेंसियों के नाम रजिस्ट्रेशन कागज उनको दिखाएं अन्यथा फर्जी होने पर उनके भी चालान किए जाएंगे।और मुकदमा पंजिकृत किये जायेंगे।फोटो
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*