[8/2, 8:13 PM] +91 94572 62323: दिल्ली से चलकर एक पत्रकार साथी आशीष चित्रांशी पत्रकारों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए 600 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर रहा है कृपया सभी साथी सहयोग करें कल सुबह 10:00 बजे इटावा में आशीष चित्राशी जी का स्वागत करें सभी पत्रकार साथी ध्यान दें।
और इस पत्रकार साथी को एक माला जरूर पहनाये।
[8/2, 8:45 PM] +91 97611 82082: UP: योगी सरकार यूपी के एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी में है,
चूड़ियों के लिए मशहूर शहर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव जिला पंचायत ने पास कर दिया है।
[8/2, 8:45 PM] +91 97611 82082: कैबिनेट की बैठक में कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। होमगार्ड्स की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान । 312 ऐसे कानून, जिनके होने से फ़ायदा नहीं था, उन्हें ख़त्म करने की भी संस्तुति हुई है।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।