आगरा24अक्टूबर*रोडवेज बस में यात्री हुआ जहर खुरानी गैंग का शिकार, अस्पताल में इलाज जारी
आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तरासो का एक युवक दिल्ली से नौकरी कर रोडवेज बस से घर लौट रहा था। रास्ते में जहर खुरानी गैंग का शिकार हो गया। रोडवेज कर्मियों ने बेहोशी की हालत में युवक को बस स्टैंड पर छोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार अमर सिंह पुत्र मवासी राम उम्र करीब 38 वर्ष निवासी गांव तरासो थाना बाह परिजनों के मुताबिक युवक दिल्ली में रहकर हलवाई का काम करता है। त्योहार पर शुक्रवार की रात को वह दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा घर गांव लौट रहा था। बताया गया है कि आगरा बाह मार्ग पर रोडवेज बस में युवक जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गया। जहर खुरानी गैंग के लोग युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर या खिलाकर उसका सामान सहित नगदी रुपया लेकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में रोडवेज कर्मियों ने शुक्रवार सुबह युवक को बाह रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़ दिया।
युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल पुलिसकर्मियों की मदद से युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां युवक की स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में युवक को बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज जारी बताया गया है।तो वहीं त्योहारी सीजन में रोडवेज बसों में जहरखुरानी गैंग सक्रिय है और यात्रियों के साथ वारदात की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान