आगरा ब्रेकिंग
आगरा22मई2024*आगरा के सिंधी बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जली।
आगरा से नदीम अब्बास की खास खबर यूपीआजतक।
आगरा, 22 मई। कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित शहर के सिंधी बाजार कपड़ा मार्केट में बुधवार सायं भीषण आग लग गई। आग की भयावहता देख दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट होने से ऊपर की मंजिल में रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर में आग लग गई।
देखते-देखते ही सड़क के दोनों तरफ की छह दुकानों तक आग पहुंच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद एक के बाद एक दुकान में फैलती चली गई। आग सिंधी बाजार की रेडीमेड गारमेंट की दुकानों की तरफ बढ़ने लगी। इससे दुकानदारों के होश उड़ गए।
सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका।
सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग