आगरा16जून*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता का संगीता गर्ग ने आगरा में किया भव्य अभिनंदन
.दिनाँक 12/06/ 2022 राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता का सामाजिक कार्यों के लिए संगीता गर्ग विशिष्ट आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति जनपद आगरा ने संगठन के वरिष्ठ साथियों के साथ अपने मधु नगर आगरा स्थित आवास पर भव्य अभिनंदन गिफ्ट प्रदान कर, राधे राधे का दुपट्टा पहनाकर एवं चंदन का टीका लगाकर किया इस अवसर पर सरिता खरे, विजयालक्ष्मी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मधु पाण्डेय ,मंजू सिंह,मोनिका गुप्ता, प्रिया गुप्ता, आरती सूरी , नेहा गर्ग आदि उपस्थित थी*
More Stories
औरैया06जुलाई*फर्जी अधिवक्ताओं की जांच के लिए बनी 9 सदस्य पैनल कमेटी
कानपुर06जुलाई*शिवराजपुर सरैया गंगा घाट का एसपी आउटर ने औचक निरीक्षण किया
कानपुर06जुलाई*चौबेपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती मनायी गयी