आगरा10दिसम्बर24*18 सैकेंड में पत्नी पर 11 वार.. बेटा भी जन्म देने वाली माँ पर करता रहा प्रहार.. टूटी साँसे.. सीसी कैमरे से खुला राज
UP आगरा के ट्रांस यमुना के शंभू नगर में रामा देवी की हत्या पति दधीच व बेटे मनोज ने बडी ही बेरहमी से की थी। पति ने लोहे की राॅड और बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पति 18 सेकंड में 11 वार करता है। वहीं घटना के बाद आराम से घर में जाकर सो गया। बहू के सास को अस्पताल ले जाने के बाद आरोपी पिता-पुत्र सामान समेटकर फरार हो गए। वजह यह थी की पिता -पुत्र अपने शौक पूरे करने को मकान बेचना चाहते थे, महिला विरोध कर रही थी। इसी फेर मे महिला की हत्या कर दी गई।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना