आगरा08मई24*डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग ने जल जीवन व मानवाधिकार जागरूकता आयोजन किया।
डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने जल ही जीवन है, तथा मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया । पथौली व सुनारी गांव आगरा में जाकर ग्रामवासियों को जल का महत्व समझाया साथ ही मानवाधिकारों के प्रति भी जागरूक किया ।
अभियान में मौजूद रहें– प्रो.डा. राजीव वर्मा के साथ मानवेंद्र सिंह, बॉबी चाहर, हिमांशु यादव, धर्मेन्द्र यादव, चेतन चौधरी, शशांक, अमित, सैंकी, मनीष, युवराज, तनीशा, वर्षा, प्रियंका, जसपाल अंशुमान, विवेक आदि ।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*