September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा07जनवरी2023*थाना छत्ता क्षेत्र के जीवनी मंडी में मशहूर प्रतिष्ठान जीएमबी ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।

आगरा07जनवरी2023*थाना छत्ता क्षेत्र के जीवनी मंडी में मशहूर प्रतिष्ठान जीएमबी ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।

आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,,

आगरा07जनवरी2023*थाना छत्ता क्षेत्र के जीवनी मंडी में मशहूर प्रतिष्ठान जीएमबी ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।

पूर्व में भी मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान के नाश्ते मैं कीड़े निकलने पर वीडियो हुआ था वायरल ।

मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान आए दिन अपने ग्राहकों से बदतमीजी करने में रहते हैं चर्चाओं में ।

जहां एक तरफ लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है वही मशहूर प्रतिष्ठान जीएमबी अपने नाश्ते में गिराड़ खिलाकर लोगों के धर्म व स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।

जीएमबी पर नाश्ता करने गए आकाश दीक्षित के नाश्ते मैं निकली गिराड ।

आगरा में कई मशहूर प्रतिष्ठान नाश्ते के लेते हैं अच्छे खासे दाम ।

अच्छे खासे नाश्ते के पैसे लेने के बावजूद ग्राहकों को मिल रहा है धोखा ।

विकास गोयल की जीवनी मंडी में है मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान ।

एक रेस्टोरेंट को लेकर सपा नेता के साथ विवाद में रहा है मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान चर्चाओं में ।

एफएसडीए विभाग आखिरकार क्यों सोया हुआ है कुंभकरण की नींद ।

बड़ा सवाल योगी सरकार में मशहूर प्रतिष्ठान लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम कर रहे हैं खिलवाड़ आखिरकार क्यों नहीं होती है ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही ।

रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा SB न्यूज़ आगरा