आगरा05दिसम्बर24*ससुराल में विवाहिता की मिली फांसी लगी लाश, पैर टिके थे जमीन पर.. ससुराल जनों पर हत्या की FIR दर्ज
UP में आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के मई गांव में घर में विवाहिता अनीता देवी (24) का खून से सना शव फंदे से लटका मिला। पैर जमीन पर टिके हुए थे.. युवती के पिता ने ससुराल जनों पर हत्या की FIR दर्ज कराई हैं।पुलिस हत्या व आत्महत्या एंगल दोनों में जाँच कर रही हैं।
फतेहाबाद के नागर गांव के अर्जुन सिंह ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल 2017 को बेटी अनीता की शादी मई गांव के बबलू उर्फ ब्रजेश से की थी। दो बच्चे आदित्य (4) और अदिति (2) हैं। पहली दिसंबर को पंचायत के बाद ससुरालजन अनीता को मई गांव लाए थे। आने के बाद पति व अन्य ससुराल जनों ने उसकी पिटाई की। फोन कॉल पर पिटाई से अनीता की चीखें सुनाई दे रही थीं। मायके वाले पहुंचे तो घर के अंदर खून से सना अनीता का शव फंदे से लटका था। मृतका के पैर जमीन पर थे। मायके वालो ने इस वारदात को हत्या बताया।

More Stories
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
कानपुर देहात3दिसम्बर25*दिव्यांगजनों को संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक उपकरण*