आगरा 04 जुलाई* आगरा नगर निगम की पोल खुल गई है ।
संवाददाता – बिजेंद्र सिंह की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
आगरा 04 जुलाई* जहां एक तरफ आगरा को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है वहीं दूसरी तरफ आगरा की कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई है जिससे आगरा नगर निगम की पोल खुल गई है । आगरा के प्रमुख मार्ग सेंट जॉन्स चौराहे पर जलभराव होने से बच्चो द्वारा स्विमिंग पूल का आनंद लेते हुए का वीडियो आया सामने । आगरा में हुई झमाझम बारिश से आगरा बना तालाब नगरी आगरा में हुई झमाझम बारिश से सेंट जॉन्स से लोहा मंडी आने वाले मार्ग पर जलभराव होने पर बच्चों ने सड़क बनाया स्विमिंग पूल ।बच्चों ने स्विमिंग पूल का लिया पूर्णानंद । जलभराव की स्थिति से आगरा वासियों का जीना हुआ दुश्वार ।आगरा में अधिकांश नाले चौक पड़े हुए हैं । आगरा की कई ऐसी पॉश कॉलोनियां हैं जहां लोगों के घरों में भर जाता है पानी । नगर निगम के इतने वायदों के बाद भी आगरा में जलभराव की समस्या बनी हुई है जस की तस । आगरा में जलभराव की समस्या से सड़कों पर आए दिन होते हैं कई हादसे । आगरा नगर निगम जलभराव की समस्या को नहीं लेता है गंभीरता से । अब देखना यह होगा आगरा महापौर हेमलता दिवाकर आगरा वासियों को जलभराव की समस्या से कब तक दिला पाती है निजात ।
More Stories
मिर्जापुर : 15 सितम्बर 24 *पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती मनाई गई*
मिर्ज़ापुर:15 सितम्बर 24 *दवा प्रतिनिधियों की स्पेशल मीटिंग सम्पन्न हुई*
मिर्जापुर15सितम्बर24*तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन*