अलीगढ़27सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक की खास खबरें
✒️ *दिवाली से पहले अच्छी खबर:मुफ्त राशन योजना को और तीन महीने तक बढ़ा सकती है केंद्र सरकार*
भारत सरकार मुफ्त राशन की योजना को दिवाली के बाद भी जारी रख सकती है। मामले से परिचित लोगों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार अपने मुफ्त राशन कार्यक्रम को तीन महीने तक बढ़ा सकती है। सरकार अपनी इस खाद्यान योजना के तहत देश की अधिकांश आबादी को कवर करती है। सरकार के लिए इसकी लागत सालाना 18 बिलियन डॉलर से अधिक रही है। सूत्रों ने कहा कि सरकार दिसंबर तक लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल या गेहूं देना जारी रख सकती है। मुफ्त राशन की योजना इसी साल सितंबर के अंत में समाप्त होने वाली थी जिसे अभ विस्तार दिया जा सकता है,ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य मंत्रालय ने मुफ्त राशन की योजना को जारी रखने का प्रस्ताव रखा है। खाद्य मंत्रालय का प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब देश के वित्त मंत्रालय ने योजना को बंद करने की बात कही थी। वित्त मंत्रालय इस मुफ्त कार्यक्रम का विस्तार करने के पक्ष में नहीं था। इसने राजकोषीय दबाव और वैश्विक स्तर पर तंग आपूर्ति के कारण दिए जाने वाले अनाज की मात्रा को कम करने का सुझाव दिया है। हालांकि इस पर जल्द ही एक अंतिम फैसले की उम्मीद है।बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई थी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत कवर किए गए लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। तब से, सरकार का खर्च बढ़ा है और योजना की लागत बढ़कर लगभग $44 बिलियन हो गई है। खाद्य और वित्त मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया
✒️ *उत्तर प्रदेश में जैव ऊर्जा उद्योग स्थापित होंगे, एक हजार करोड़ की सब्सिडी, हर तहसील पर बायोगैस प्लांट*
उत्तर प्रदेश में जैव ऊर्जा उद्यम की स्थापना, पराली जलने से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति -2022 को मंजूरी दी है। नीति के तहत कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन का प्लांट लगाने पर 75 लाख रुपये प्रति टन की दर से अधिकतम 20 करोड़ रुपये, बायोकोल उत्पादन पर 75 हजार रुपये प्रति टन की दर से अधिकतम 20 करोड़ रुपये और बायो डीजल उत्पादन प्लांट की स्थापना पर तीन लाख रुपये प्रति किलोलीटर की दर दर से अधिकतम 20 करोड़ रुपये सब्सिडी दी जाएगी। अपशिष्ट आपूर्ति श्रृंखला का विकास करने के लिए हर तहसील मं एक बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा।प्रदेश सरकार का दावा है कि नीति के क्रियान्वयन से खेतों में पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा। जैविक अपशिष्ट का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से हो सकेगा और बायोमैन्यूर की उपलब्धता से खेतों में उर्वरकता बढ़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नीति के तहत पांच वर्ष में पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। नीति के क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश और रोजगार सृजित होगा। आयातित कच्चे तेल और पेट्रोलियम गैस पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि अब तक किसान जिस पराली को जलाने के लिए परेशान रहते थे, अब उसी पराली को बेचकर वह कमाई कर सकेंगे।
✒️ *सरकार ने घरेलू गैस खपत का कोटा किया तय, अब साल में सिर्फ इतने ही मिलेंगे सिलिंडर*
सरकार ने अब घरेलू गैस सिलिंडर का कोटा तय कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक घरेलू गैस ग्राहक अब एक साल में केवल 15 बार ही गैस सिलिंडर को रिफिल करा सकेंगे। एक महीने में दो से अधिक सिलिंडर नहीं ले पाएंगे। नए आदेश के बाद उन घरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जहां साल में 15 से अधिक सिलिंडरों की खपत होती थी,ऑल इंडिया इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित के अनुसार अब घरेलू गैस उपभोक्ता एक साल में सिर्फ 15 सिलिंडर ही रिफिल करा सकेंगे। अगर किसी घरेलू गैस ग्राहक को एक साल में 15 से अधिक सिलिंडर लेने हैं, तो उसके लिए तेल कंपनी के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।बता दें कि कोटा तय होने से घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी भी रुकेगी। अब तक कुछ उपभोक्ता जरूरत से ज्यादा सिलिंडर लेकर महंगे दामों पर दूसरों को बेच देते थे।
✒️ *पीएफआई संदिग्ध से एसटीएफ की गोपनीय स्थान पर पूछताछ जारी*
थाना क्वार्सी क्षेत्र के धोर्रामाफी में मंगलवार को लखनऊ एसटीएफ ने छापेमार कार्यवाही कर पीएफआई से जुड़े संदिग्ध 52 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है। संदिग्ध से गोपनीय स्थान पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार पूर्वांचल के एक जनपद निवासी निजामुद्दीन अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से धार्रामाफी में रह रहा है। निजामुद्दीन को सोशल डैमोक्रेटिब पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ एसटीएफ, स्थानीय इन्टैलीजेंस सहित अन्य ऐंजेसियों को भी निजामुद्दीन के पीएफआई से जुड़े होने की जानकारी मिल रही थी। जानकारी के आधार पर मंगलवार को सुबह के समय लखनऊ एसटीएफ की टीम ने धोर्रामाफी में छापा मारकर पीएफआई संदिग्ध निजामुद्दीन को हिरासत में ले लिया। एसटीएफ द्वारा गोपनीय स्थान पर पीएफआई संदिग्ध निजामुद्दीन से देर रात तक पूछताछ जारी है।
✒️ *महुआखेड़ा क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार किशोरी की मौत, हंगामा*
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के एटा चुंगी बाईपास पर रोड़ी से भरे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किशोरी को रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर उसे सड़क के बीचों-बीच खड़ा करते हुए जाम लगा दिया। डीजल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोग और भड़क गए। जैसे-तैसे पुलिस ने स्वजन को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया,मूलरूप से थाना दादों क्षेत्र के गांव नगला गिरवर निवासी किसान दलवीर सिंह करीब चार साल से इंजीनियर्स कालोनी के पीछे स्थित गीता विहार में रह रहे हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी तनु यादव इंजीनियर्स स्कूल में 10वीं की पढ़ती थी।साइकिल से कावेरी वाटिका में कोचिंग पढ़ने गई थी। दोपहर करीब ढाई बजे लौटते वक्त देवी नगला के पास बाईपास रोड पर ट्रैक्टर ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पहिया छात्रा के ऊपर से गुजर गया। आनन-फानन लोगों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया। वहां छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया।
✒️ *दीपावली पर केंद्रीय कर्मियों को होगा डबल फायदा, महंगाई भत्ते के साथ मिल सकती है ये बड़ी सौगात*
केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को इस दीवाली पर डबल फायदा होने की उम्मीद है। पहली जुलाई से देय चार फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा के अलावा सरकारी मुलाजिमों को कोरोना संक्रमण के दौरान 18 माह का बकाया एरियर भी दिया जा सकता है। मौजूदा समय में 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो डीए/डीआर की दर 38 फीसदी हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठन, सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मियों ने अब पुरानी पेंशन का मुद्दा भी उठा दिया है। इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार अपने कर्मियों और पेंशनरों को डीए/डीआर व कोरोनाकाल के समय का 18 माह का एरियर देकर कुछ समय के लिए शांत कर सकती है,महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत, इनमें हर वर्ष पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोतरी होती रही है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से इस ट्रेंड में बदलाव आया है। अब उक्त तिथि की बजाए, भत्ते जारी होने में कई माह की देरी होने लगी है। इस साल जुलाई से डीए में जो बढ़ोतरी होनी थी, वह अभी तक नहीं हो सकी है। तीन महीने बाद जनवरी में होने वाली बढ़ोतरी निकट आ जाएगी। ऐसे में सरकार का प्रयास है कि अब दीवाली पर सरकारी कर्मियों को डीए/डीआर की सौगात प्रदान कर दी जाए। सूत्रों का कहना है कि दीवाली से पहले डीए/डीआर की फाइल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।डीए की फाइल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में शामिल हो चुकी है। कैबिनेट की मुहर लगते ही डीए/डीआर की घोषणा कर दी जाएगी। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकड़े भी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में लगभग पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की संभावना जता रहे हैं। केंद्र सरकार के कर्मियों को मिलने वाले डीए/डीआर का 18 माह का बकाया एरियर मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। एरियर जारी कराने के लिए सरकार पर केंद्रीय कर्मियों का भारी दबाव है। स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद के सचिव शिव गोपाल मिश्रा इस बाबत 18 अगस्त को ही कैबिनेट सेक्रेट्री एवं नेशनल काउंसिल ‘जेसीएम’ के चेयरमैन को पत्र लिख चुके हैं। कर्मचारी एसोसिएशन के एक पदाधिकारी के अनुसार, एक जनवरी 2020 से एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से प्रभावी महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का एरियर जारी कराने के लिए सरकार को प्रतिवेदन दिया गया है।
✒️ *राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने अलीगढ़ के प्रबुद्ध जनों से की अंकुर मित्तल के आवास पर मुलाकात*
अग्रसेन जयंती के आयोजन में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के संरक्षक अध्यक्ष राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद कैप्टन विकास गुप्ता का आगमन हुआ।इस दौरान सर्वप्रथम मंत्री का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल के आवास पर पारिवारिक मुलाकात के लिए पहुंचे जिसके बाद मंत्री जी ने इस भेंटवार्ता के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर समाज के साथियों से भी व्यक्तिगत मुलाकात की।इस दौरान यहां मुख्य रूप से प्रवीण मंगला चेयरमैन ओजोन सिटी,जितेंद्र कुमार गोविल समाजसेवी, हृदयेश मित्तल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पलाश मित्तल हरदुआगंज नगर अध्यक्ष,मनीष अग्रवाल राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य,चेतन गोयल मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन,सचिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश महामंत्री युवा,प्रेम प्रताप समाजसेवी व अनूप के अलावा तमाम लोगों से चर्चा की साथ ही कुलदीप बिहार कॉलोनी के लोगों ने भी मंत्री को वहां की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मंत्री ने उनको जल्द ही कार्यवाही के आश्वासन भी दिया।
✒️ *ऑन लाइन टैक्सेशन की सुविधा ऐक्टिवेट करने के नगरायुक्त ने दिये निर्देश*
नगरायुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम सेवा भवन स्थित अपने कक्ष में नगर निगम ऑन लाइन टैक्सेशन व नगर निगम में आय के स्रोत बढ़ाये जाने को लेकर समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान नगरायुक्त ने दो टूक शब्दों में टैक्स डिपार्टमेंट को नगर निगम में आय के स्तोत्र तलाशने व गृहकर वसूली को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पूरा करने की जिम्मेदारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय को दी। नगरायुक्त ने टैक्स डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर टैक्स के नए नए मदो की तलाश करने के निर्देश दिए।समीक्षा करते मुख्य कर निर्धारण को ऑन लाइन टैक्सेशन की सहूलियत हर हाल में शहरवासियों को उपलब्ध कराए जाने के साथ साथ वार्ड वाइज़ वसूली कैम्प लागये जाने व पब्लिक को टैक्स जमा करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।अपर नगरायुक्त अरुण कुमार गुप्त ने नगरायुक्त को पूरा भरोसा दिलाया जल्द से जल्द नगर निगम की आय बढ़ाये जाने का शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा|समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय,कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, टीएस राजेश जैन,स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब,आईटीओ शिव कुमार सुमन, सालेहीन मुर्तुज़ा आदि मौजूद थे।
✒️ *पर्यवेक्षकों ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, 3 मंत्रियों पर कार्रवाई की सिफारिश, गहलोत को लेकर कही यह बात*
राजस्थान कांग्रेस में घमासान के बाद पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरित अध्यक्ष सोनिया गांधी को 9 पन्नों की रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को क्लीनचिट दी गई हे। वहीं विधायकों की अलग बैठक बुलाने पर शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इस बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि उनकी मुलाकात सोनिया गांधी के साथ होगी। वहीं सोनिया गांधी केरल के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी को दिल्ली बुलाया है। इस बीच पिछले दिनों के घटनाक्रम के बाद अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से फोन पर बात की। उसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी कांग्रेस आलाकमान को चुनौती नहीं दी।सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक नहीं होने से नाराज होकर वापस दिल्ली लौटे पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रदेश के हालात के तथ्यात्मक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गहलोत, धारीवाल, जोशी एवं प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। तीनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है
✒️ *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शहर से लेकर देहात तक की ताबड़तोड़ छापेमारी*
शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जनपद अलीगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा थाना सासनी गेट के अंतर्गत सासनी गेट,जयगंज रोड पर स्थित प्रतिष्ठान बालाजी प्रोविजन स्टोर से साबूदाना का एक नमूना जांच के संग्रहित किया गया।वहीं अनाज मंडी जयगंज स्थित खाद्य कारोबारकर्ता नीरज वार्ष्णेय की किराने की दुकान से कुट्टू के आटे का एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किया।खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह,एस.एन.सिंह एवं श्वेता चक्रवर्ती उपस्थित रहे।वहीं तहसील इगलास में थाना इगलास के अंतर्गत अलीगढ़ रोड,इगलास,गोंडा मोड़ के पास खाद्य कारोबारकर्ता चंदन कुमार अग्रवाल की किराने की दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ.सूरज कुमार द्वारा कुट्टू के आटा का एक नमूना संग्रहित किया गया।तहसील अतरौली में पाली रोड पर स्थित प्रतिष्ठान ओम ट्रेडर्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह द्वारा साबूदाना का एक नमूना संग्रहित किया गया।इसके अलावा तहसील खैर में गोमत चौराहे पर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता विजेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी जवाहर लाल द्वारा कुट्टू के आटा का एक नमूना संग्रहित किया गया औऱ तहसील कोल मे रामघाट रोड पर स्थित स्पेन्सर मॉल से खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ सिंघाड़े का आटा,रामदाना लड्डू एवं साबूदाना पापड़ के एक-एक, कुल तीन नमूने, वास्ते जांच संग्रहित किये गये।संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं जबकि सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड टू सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
✒️ *झटका:गांधी पार्क में टहलने वालों को देना होगा शुल्क*
अलीगढ़ गांधी पार्क में टहलने वालों को पांच रुपये शुल्क देना होगा।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने गांधी पार्क का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं में सुधार को निर्देश दिए। कहा कि मरम्मत के लिए प्रति व्यक्ति पांच रुपये शुल्क लिया जाए और इसकी जिम्मेदारी चीफ इंजीनियर को दी गई है,गांधी पार्क व आंबेडकर पार्क का मंगलवार की सुबह नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। दोनों पार्क में व्यवस्थाओं के बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गांधी पार्क में टहलने आए लोगों से संवाद किया। नगर आयुक्त ने कहा कि पार्क में पाथ वे को ठीक कराएं, टूटी टाइल्स को बदलें, पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर कूलर दुरुस्त कराएं, शौचालय की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाए। पार्क में टहलने का समय निर्धारित करें व उसके बाद बंद भी करें। पूरे दिन अनावश्यक रूप से नहीं खोलें। कहा कि पांच रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लगाएं। इससे मरम्मत पार्क की आसानी से होती रहेगी। इसकी जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव व मुख्य अभियंता सुरेश चंद को दी है। उद्यान विभाग पौधों की कटाई छंटाई, असामाजिक तत्वों के आवागमन पर रोक के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। दुबे का पड़ाव साइड गेट को बंद कराए जाने के निर्देश दिए। अंबेडकर पार्क की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। पार्क में नियमित साफ-सफाई पेड़ पौधों की ट्रिमिंग नियमित कराए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा शहर में पार्क आम नागरिकों के जीवन का एक उपयोगी हिस्सा होता है। सुबह सवेरे टहलने वाले और योगा करने वाले लोगों की सहूलियत के मुताबिक गांधी पार्क में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा। 2 अक्टूबर से पूर्व व्यवस्था पुख्ता होगी। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी, देश दीपक, अहसान रब मौजूद रहे।
✒️ *पीड़ित परिवार की हर संभव की जाएगी मदद -चौधरी नरेंद्र सिंह*
आज जाट वंशावली के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख गोंडा) के नेतृत्व में गांव हस्तपुर,इगलास के जाट समाज के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।समाज के पीड़ित परिवार में राजकुमारी ने बताया कि गांव के ही एक दलित परिवार द्वारा पिछले 14 वर्ष से बलात्कार, एससी- एसटी एक्ट, मारपीट, छेड़खानी जैसे झूठे आरोपों में 12 झूठे मुकदमे लगवाकर मेरे परिवार का शोषण किया जा रहा है।इस सम्बन्ध में जाट वंशावली के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच कराने एवं न्याय दिलाने हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ.पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह,उपाध्यक्ष योगेश चौधरी, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ हितेश चौधरी,राजेश चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष अमित चौधरी,आदेश चौधरी, हिमांशु चौधरी,उमेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
✒️ *जवां में पहले युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, फिर धमकी देकर भागे*
अलीगढ़ जवां में बाइक से अपनी ससुराल जा रहे पहासू के एक युवक को गोधा के तकीपुर पुलिया पर हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक ने दो लोगों के खिलाफ थाना गोधा में जानलेवा हमले की तहरीर दी है।बुलंदशहर के पठान टोला पहासू निवासी साकिब पुत्र काफिल मंगलवार की दोपहर को बाइक से अपनी ससुराल अतरौली जा रहा था कि तकी पुर पुलिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने रोक कर उससे गाली-गलौज कर चाकू से हमला कर दिया। बचाव के लिए शोर मचाने पर अन्य लोगों के आ जाने पर हमलावर जान से मारने धमकी देते हुए भाग जाने में सफल रहे।मामले में साकिब ने दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की नामजद लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। जब इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला मारपीट का है मामले में जांच की जा रही है।
✒️ *अलीगढ़ के खैर में ब्रेकर पर उछली बाइक, गिरकर महिला की मौत*
अलीगढ़ खैर के गांव जामुनका के पास गौमत चंडौस रोड पर मंगलवार की शाम छ: बजे ब्रेकर पर बाइक के उछलने से पीछे बैठी महिला गिर कर गंभीररुप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी खैर लाया गया जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मां की मौत की सूचना पर बेटे 19 वर्षीय राजेंद्र कुमार के होश उड गए,बता दें कि मृतका 55वर्षीय माया देवी पत्नी स्व.सीयाराम सिंह निवासी गांव मिलिकपुर थाना उचैन जिला भरतपुर राजस्थान अपने बेटे के साथ रिश्तेदारी में बुलंदशहर से अपने गांव मिलिकपुर जा रही थी। है। अभी बाइक सवार मां बेटे जामुनका के पास ही पहुंचे थे कि सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक उछली और पीछे बैठी माया देवी चलती बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।
✒️ *सम्पत्ति कर का मुद्दा फिर गूंजा मंडलीय ऊद्योग बन्धु में*
मंडलीय ऊद्योग बन्धु की
बैठक मंडलीय आयुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने ऊद्योग व दुकानों के सम्पत्ति कर में अनिमयता का मुद्दा उठाया व कहा कि ऊद्योग को जो छूट सम्पत्ति कर में मिलनी चाहिए,नही मिल रही है।सतीश माहेश्वरी ने नगर निगम अधिकारियो को आदेशित करने को भी कहा कि पिछले 5 वर्ष का कर का एरियर समाप्त कर ,20% डिसकॉउंट के साथ नए बिल शीघ्र जारी किए जाए व आपत्ति के बाद जिनके पुनः निर्धारण हो रहे हैं।उनके सही बिल भी कंप्यूटर में सही कर जारी किए जाय जिससे सभी लोग अपने बिल जमा कर सके व सरकार को भी राजस्व मिलता रहे।नगर निगम के वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी विनय राय ने प्रतिउत्तर में बताया कि सम्पत्ति कर की सन्दर्भित विषय पर कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर बनने गया है, आशा है 1 सप्ताह में आ जायेगा और संशोधित सम्पत्ति कर बिल जारी होने शुरू हो जाएंगे। ओपी राठी ने सभी को संशोधित बिल मिलने पर ही 20% डिसकॉउंट का लाभ लेकर बिल जमा करने को कहा है।बैठक में दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, श्रीकिशन गुप्ता मौजूद रहे।
✒️ *सासनी गेट क्षेत्र में मंदिर से अज्ञात चोर चोरी करके ले गए पुजारी ने दी तहरीर*
थाना सासनी गेट क्षेत्र मथुरा रोड माहेश्वरी इंटर कॉलेज के बाहर लक्ष्मी नारायण मंदिर है काफी पुराना जिस पर श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं वही पुजारी भी मंदिर की साफ सफाई करता है वाक्य सोमवार की रात्रि 8:00 बजे मंदिर के पट बंद करके पुजारी अपने घर पर चला गया मंगलवार की सुबह पुजारी मंदिर पर आए तो उन्होंने ताला खोला स्टोर की तरफ बढ़े तो वहां ताला टूटा पड़ा जिसे देखकर वह दंग रह गए पुजारी ने शोर मचा दिया शोर शराबा सुनकर राहगीर व स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुजारी ने बताया कि मैं अपने घर चला गया सुबह आकर देखा तो पीतल के 4 घंटे भगवान जी की पोशाक, इनवर्टर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है पुलिस जांच में जुट गई है।
✒️ *हत्या के प्रयास की आरोपी पत्नी गिरफ्तार*
इगलास। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मुहल्ला गनेशी नगर निवासी कलुआ ने अपनी पत्नी रुखसार उसके प्रेमी व एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण में विवेचक एसआइ दिनेश चंद्र ने पति पर जानलेवा हमले की आरोपित पत्नी रुखसार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। वहीं नगला नहचला निवासी डीपी सिंह को कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया था।
✒️ *राजा के पौत्र काे मंत्री बनाने की मांग*
इगलास। भाकियू व जाट समाज की बैठक में राजा महेंद्र प्रताप के पौत्र अमरप्रताप को श्रध्दांजलि दी गई। साथ ही चरणप्रताप को मंत्री बनाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम भावना विमल को दिया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में देहरादून में राजा महेंद्र प्रताप के पौत्र की 15 सितंबर को हुई मौत पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रध्दांजलि दी गई। भाकियू व जाट समाज के कार्यकर्ताओं ने राजा के पौत्र चरत प्रताप को केंद्र या प्रदेश सरकार में मंत्री बनाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया। ज्ञापन देने वालों में चौ. महावीर सिंह, चौ. दीवान सिंह, मनोहर सिंह, गिर्राज सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, बिजयभान सिंह, रनवीर सिंह, चौ. जवाहर सिंह, आदेश चौधरी, देवेंद्र सिंह, रनवीर सिंह आदि थे।
✒️ *अति कुपोषित बच्चों को पिलाई ड्राप्स*
इगलास। डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम भावना ने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या लंबित नही रहनी चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वर्ण प्राशन कैंप का तहसील सभागार में आयोजन किया गया। जिसमे 120 अति कुपोषित बच्चे (नवजात से 16 वर्ष तक की आयु ) को इम्यूनिटी बढ़ाने एवं प्रतिरोग क्षमता विकसित करने हेतु स्वर्ण प्राशन ड्राप्स पिलाई गई।
✒️ *एनएसएस स्वयं सेवकों ने किया पौध रोपण*
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाया। 70 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचवीं इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. देवप्रकाश दहिया के नेतृत्व में फलदार पौधों को लगाया। जिसमें मुख्य रुप से आम, अनार, अमरुद, जामुन एवं नीम के पौधे हैं। पौधरोपण अभियान में कार्यक्रम अधिकारी के साथ फार्मेसी विभाग के प्रवक्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर सहभागिता की एवं पौधे लगाए। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा. सिद्धार्थ जैन एवं राजेश पंचसारा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि फलदार एवं छायादार पौधे लगाना हमारी प्राथमिकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वादिष्ट फल एवं स्वच्छ वातावरण विरासत में मिले। प्रो. दहिया की पर्यावरण संरक्षण की इस पहल का अन्य इकाईयों द्वारा भी समर्थन किया गया। आयोजन में लव मित्तल, रामगोपाल, दीपांशु आदि का सहयोग रहा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. कृष्णा ने पर्यावरण संरक्षण की इस पहल पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*