December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़23अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

अलीगढ़23अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

अलीगढ़23अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

? *ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, दो घायल*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के निकट शनिवार को 15 वर्षीय अंजली पुत्री सुभाष कुमार निवासी बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि अंजली अपनी माँ और एक सहेली के साथ बरौला पुल के नीचे बकरी चराने के लिए गई थी। अंजली की मां वही पर लकड़ी बीन रही थी। इसी दौरान बकरी रेलवे ट्रैक पर चली गई। जिसे हटाने के लिए अंजली और और उसकी सहेली रेलवे ट्रैक पर गई। उसी समय ट्रेन आ गई। अंजली और उसकी सहेली को बचाने के लिए उसकी मां ने प्रयास किया लेकिन वह भी ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में अंजली की मौत हो गई और अंजली की मां और सहेली गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

? *एफडीए विभाग की टीम ने होटल रमाडा से भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल*
एफडीए विभाग की टीम ने अलीगढ शहर मे बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित होटल रमाडा से खाद्य पदार्थ पनीर एवं तैयार मखनी ग्रेवी का एक-एक नमूना लिया। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार एवं प्रभु चौधरी उपस्थित रहे। अभिहित अधिकारी अलीगढ़ सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

? *सीडीओ ने किया जिला मलखान सिंह अस्पताल का निरीक्षण*
सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने शनिवार को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने इस दौरान जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते हुए लैब इंचार्ज को निर्देश दिए कि एक-एक मरीज की खून की जाँच प्रत्येक दशा में की जाए। इसके साथ ही वार्ड नंबर 3 का निरीक्षण किया जिसमें सभी मरीजों से बात की। पूछताछ में मरीजों ने बताया कि सभी मरीजों का डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। वार्ड में उपस्थित डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि समय से सभी मरीजों की जांच कराकर समय से रिपोर्ट मंगा कर उनका इलाज किया जाए। सीडीओ ने निर्देश दिए कि ब्लड बैंक और खून की जांच के लिए जो भी व्यक्ति आ रहा है उनको एक नंबर देकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से उनकी जांच लाइन लगाकर कराई जाए। ताकि जो भी व्यक्ति जांच कराने आ रहा है उसकी जांच प्रत्येक दशा में हो जाये। कोई भी व्यक्ति बिना जांच के वापस न जाये।

? *ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के कार्य हुआ शुरू*
डीएम ने जनपद अलीगढ़ के सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिख सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रयोगार्थ ईसीआईएल मेक 3 मॉडल की ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है। आयोग के निर्देशों के अनुपालन में उक्त कार्य तक आप स्वयं तथा अपने दल एवं संभावित उम्मीदवारों के एक-एक प्रतिनिधि को कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयरहाउस में उपस्थित होने का कष्ट करें। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी (न्यायिक)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ राकेश कुमार पटेल ने पत्र जारी किया।

? *कांग्रेस की प्रियंका गांधी की घोषणाओं से पूरा प्रदेश हुआ प्रियंका मय : आगा यूनुस*
कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने बताया कि प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर प्रदेश की जनता से सत्ता मे आने उपरांत जो वायदा किया है, उससे महिलाओ, किसानो, युवाओ मे जोश भर दिया है। उनके द्वारा की घोषणा मे 20 लाख सरकारी नौकरी, संविदाकर्मियों को नियमित करेंगे, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, कोरोना काल के बंदी के दौरान के बिजली माफ, गेहूं – धान समर्थन मूल्य 2500, गन्ने का दाम 400, 40% टिकटों में महिला आरक्षण, छात्राओं को स्कूटी, स्मार्टफोन, कोरोना पीड़ितों को 25 हज़ार की सहायता दी जाएगी। आगा यूनुस ने कहा कि इन घोषणाओं से पूरा उत्तर प्रदेश प्रियंका मय हो रहा है। उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

? *भाजपा किसान मोर्चा ने शाहबाजपुर में की किसान चौपाल*
भाजपा किसान मोर्चा महानगर की एक किसान चौपाल अलीगढ़ के शाहबाजपुर में हुई। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह शामिल हुए। किसान चौपाल में किसानों ने बताया कि शाहबाजपुर खाद एजेंसी पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसान परेशान हैं। किसान ठाकुर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शाहबाजपुर खाद एजेंसी पर पहुंचे हर एजेंसी के सचिव को किसानों ने जमकर फटकार लगाई। राकेश कुमार सिंह ने एजेंसी के सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसानों को डीएपी खाद समय से नहीं उपलब्ध कराई गई तो किसानों की समस्याओं के लिए किसान मोर्चा किसी भी हद तक जा सकता है इसकी जिम्मेदारी खाद एजेंसी की होगी। इस मौके पर ठाकुर कुशल पाल सिंह, ठाकुर सतेंद्र पाल सिंह , तेजेंद्र पाल सिंह, ठाकुर संजीव कुमार सिंह, अमित प्रताप सिंह, पवन कुमार सिंह, संदीप अग्रवाल आदि किसान मौजूद रहे।

? *संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने को विभिन्न स्कूल कॉलेजों हुई चित्रकला प्रतियोगिता*
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में शनिवार को विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। छात्र- छात्राओं न चित्रकला के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान अलीगढ़ के आदर्श इंटर कॉलेज ऋषि आश्रम अलहदादपुर, राजकीय हाई स्कूल सिमरौठी़, श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास, जनता इंटर कॉलेज छैरत़, ग्राम समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री रघुनंदन सिंह इंटर कॉलेज छर्रा, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज अंडला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कजरौठ, संस्कृत कन्या इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज खैऱ, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज इगलास़ तथा जनपद के अन्य समस्त माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव हेतु छात्र एवं छात्राओं को विधिवत रूप से जागरुक किया गया। ताकि समस्त छात्र एवं छात्राएं संचारी रोगों से बच सकें। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि वे सभी फुल बांह की शर्ट तथा जूते मोजे पहन कर ही विद्यालय आए तथा अनावश्यक अपने आसपास पानी न भरने दें। रात में मच्छरदानी लगा कर के ही सोए।

? *क्वार्सी पुलिस ने चोरी के माल सहित पकड़ा चोर*
थाना क्वार्सी पुलिस ने एक चोर मौतवाड़े पुत्र नौशाद निवासी धौहर्रा माफी थाना क्वार्सी को यास्मीन अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से लकड़ी के तख्त, लोहे के जंगले, सटरिंग की प्लेटें, लोहे के दरवा बरामद किए है।

? *पेड़ पर लटका हुआ मिला मजदूर का शव*
थाना इगलास क्षेत्र के गांव बेलौट और पहाड़ीपुर के बीच जंगल मे 45 वर्षीय दीपचंद्र पुत्र शंकरलाल निवासी कजरौठ थाना इगलास का शव पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि दीपचंद्र शुक्रवार शाम से घर नहीं लौटा था। शनिवार सुबह को गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसका शव पेड़ पर लटका देखा था जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। परिजनों का कहना है कि दीपचंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पोषण करता था। उसके 1 बेटा और 3 बेटी हैं।

? *गंगीरी चौराहे पर पड़ा हुआ मिला ट्रक ड्राइवर का शव*
थाना गंगीरी क्षेत्र के गंगीरी चौराहे के निकट 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर अफसर पुत्र छोटे खान निवासी भामों थाना ढोलना कासगंज का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने बताया कि अफसर ट्रक चलाता है। वह शराब पीने का आदी था। शनिवार की सुबह उसका शव गंगीरी चौराहे पर पड़ा हुआ मिला है। उसकी गाड़ी भी पास में ही खड़ी थी लेकिन शव गाड़ी से नीचे पड़ा हुआ मिला है। परिजनों ने अंदेशा व्यक्त किया है कि ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.