अलीगढ़2दिसम्बर*चर्च में पूर्ण हर्सोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया.गया
लक्ष्मी धनगर सपा नेत्री एवम पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अलीगढ के छर्रा विधानसभा के विजयगढ़ के मोहल्ला छिपेटियान स्थित चर्च में पूर्ण हर्सोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया. पादरी सेम्पसन प्रसाद ने लक्ष्मी धनगर सहित सपा कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए क्रिसमस पर्व के महत्व के बारे में बताया, क्रिसमस के दिन प्रभु ईसा मसीह /जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था इसलिए क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहते हैं। इस दौरान अंशुमन, जहूर मसीह, वागिस, राकेश मसीह, लोरेंस अभिषेक, माइकल, राजेश मसीह, विनोद कुमार सिंह बैंक प्रबंधक, सत्यपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, अजय धनगर, फ़ौरन सिंह धनगर इत्यादि उपस्थित थे.
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा*..
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं