अलीगढ़5अक्टूबर24*जिला अस्पताल में 12 वर्षीय किशोरी की मौत , डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
अलीगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई 12 वर्षीय खुशी की उपचार के दौरान मौत हो गई है । इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं । परिजनों का कहना है कि किशोरी को इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टरों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की । खुशी के पिता , भूरी सिंह , ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बेटी को बुखार आया था , जिसके कारण वह बोलने में भी असमर्थ हो गई थी । इलाज के लिए उसे जिला हाथरस के गांव नत्थू नगला से अलीगढ़ लाया गया था , लेकिन इलाज के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई । मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति को संभालने में जुटी है । पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की , और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं । परिजनों के आरोपों की पुष्टि के लिए प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी ।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने