अलीगढ़30अप्रैल25 बाल विवाह रोकने को विशेष अभियान शुरू
अलीगढ़ से शिवानी जैन की रिपोर्ट
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए विशेष अभियान 26 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
यह पांच मई तक चलेगा। इसमें कई विभागों के अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 10 दिवसीय आपरेशन मुक्ति में बाल विवाह व बालश्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बच्चों को मुक्त कराया जा रहा है। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाल कल्याण समिति के सदस्य, चाइल्ड हेल्पलाइन के अध्यक्ष व स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हैं। स्कूल, अस्पताल और पुलिस स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों को फिर से स्कूल में दाखिला दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..