अलीगढ़28जून2023*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*
✒️ *◼️भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, कार सवार हमलावरों ने मारी गोली◼️*
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया गया कि कार सवार हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर अचानक फायरिंग कर दी। इस हमले में चंद्रशेखर आजाद को गोली छूकर निकल गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की गंभीरता देखते हुए मौके पर जिला कलेक्टर और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।दलितों की आवाज उठाने वाली पार्टी भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। बताया गया कि कार सवार हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर अचानक फायरिंग कर दी,हमले में चंद्रशेखर आजाद को गोली छूकर निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की गंभीरता देखते हुए मौके पर जिला कलेक्टर और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ काफिले में सहारनपुर पहुंचे थे।घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली चंद्रशेखर आजाद को छूकर निकल गई। उन्होंने वह ठीक हैं और इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
✒️ *◼️कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक,मुख्यमंत्री योगी ने कहा- कहीं शुरू न हो कोई नई परंपरा◼️*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था व आने वाले त्योहारों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि आस्था को सम्मान दें पर कहीं कोई नई परंपरा आरंभ न हो। बकरीद पर कुर्बानी के स्थल पहले से निर्धारित हों और वहीं कुर्बानी हो। कहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो।कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, “कांवड़ भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए, कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद नहीं होनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर सफाई-स्वच्छता बनाए रखी जानी चाहिए।” इसके अलावा मार्ग में पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। कहा गया कि, “भीषण गर्मी को देखते हुए रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जहां भी भोजन शिविर लगाए जाएं, टीम को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए।
✒️ *◼️मोदी कैबिनेट का तोहफा: सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का किया एलान; पांच करोड़ किसानों को होगा फायदा◼️*
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल 2023 को संसद में लाया जाएगा। इसके साथ ही साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड एक्ट 2008 को रद्द किया जाएगा।केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के गन्ना किसानों के लिए तोहफे का एलान किया है। कैबिनेट ने गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने 2023-24 सीजन के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
✒️ *◼️बकरीद से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, जमकर खरीदारी; आसमान छू रहे बकरों के दाम◼️*
ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं परिधान, ज्वेलरी व बच्चे खान-पान की वस्तुएं खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सिवईं से लेकर घर की साज-सज्जा की वस्तुएं भी खरीदी जा रही हैं। दूसरी ओर बकरा पैठ पर बकरों की भी खरीदारी हो रही है। जमालपुर व ऊपरकोट क्षेत्रों में 50 हजार रुपये तक बकरों की कीमत लगाई जा रही है। हष्ट-पुष्ट बकरों के दाम आसमान छू रहे हैं,ऊपरकोट और अमीर निशा बाजारों में महिलाएं कपड़े व ज्वेलरी खरीदने में व्यस्त हैं तो पुरुष ग्राहक कुर्ता-पायजामा खरीद रहे हैं। बाजार में कढ़ाई वाले और लखनवी चिकन के कुर्तों की मांग सबसे ज्यादा है। बच्चे खानपान की वस्तुओं के अलावा जूते-चप्पल खरीद रहे हैं।घर की सज्जा के लिए मेजपोश से लेकर कालीन तक ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। विभिन्न तरह की क्रॉकरी भी बाजार में ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। शाम पांच बजे के बाद से ही बाजारों में भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती है। जमालपुर, महेशपुर, क्वार्सी, ऊपरकोट और शाहजमाल क्षेत्रों में लग रही बकरा पैठ में बकरों की जमकर खरीदारी की जा रही है।ईद-उल-अजहा (बकरीद) से पहले शहर में आधा दर्जन जगहों पर बकरा पैठ व चारा पैठ लगनी शुरू हो गई हैं। ये पैठ समेटी जाती हैं तो अगले दिन रोज नगर निगम अपने वाहन व राशि लगाकर वहां सफाई करवाता है। लेकिन पैठ लगाने का कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है। पैठ में खड़े होने वाले बकरे लाखों रुपये में बिकते हैं।
✒️ *◼️अलीगढ़ में 1 दिन में दो बार अदा की जाएगी ईद उल अजहा की नमाज◼️*
अलीगढ़ में ईद उल अजहा की नमाज को लेकर अब एक नया रिकॉर्ड कायम होने जा रहा है। आजादी के बाद से अब तक ईद उल अजहा की नमाज 1 दिन में मैं एक बार अदा की गई है लेकिन अबकी बार शाह जमाल ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज 1 दिन में दो बार अदा की जाएगी जिसका समय शहर मुक्ति के द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। पहली नमाज नई ईदगाह में होगी 6, बजकर 45 मिनट पर दूसरी नमाज पुरानी ईदगाह में पोन घंटे बाद 7बजकर ,30 मिनट पे होगी यह पहली बार हो रहा है। जनता से अपील करता हूं रोड पर नमाज पढ़ने से बचे सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और अमन चैन बनाए रखें।
✒️ *◼️शक्ति नगर पोखर में डूबकर 9 साल के बच्चे की हुई मौत◼️*
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के गूलर रोड शक्तिनगर की में पोखर में डूबकर 9 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से बच्चे को तलाश किया गया कुछ समय के बाद बच्चे को पोखर से निकाल लिया गया इसके उपरांत तत्काल ही परिजन बच्चों को जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
✒️ *◼️मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर ◼️*
थाना टप्पल के जरतौली के पुजारी गुरुदत्त मंदिर प्रांगण में आराम कर रहे थे। तभी तीन अज्ञात युवक आए और जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से पुजारी गुरुदत्त पर हमला कर दिया। वही इस हमले से पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुजारी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। वहीं हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। इस मामले में थाना टप्पल में कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कर ली गई है।
✒️ *◼️गभाना तहसील क्षेत्र में होटल में छापा, दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार◼️*
गभाना तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने चंडौस-गौमत मार्ग पर चल रहे एक होटल में छापा मारकर दो मां-बेटी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक खाली पड़े गोदाम में यह होटल चल रहा था और उस पर ओयो होटल का बोर्ड लगा था। हालांकि संचालक देर शाम तक ओयो होटल संबंधित रजिस्ट्रेशन और अन्य दस्तावेज दिखा नहीं पाए थे। एक सूचना पर मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एसडीएम गभाना केबी सिंह के निर्देश पर तहसीलदार गभाना उदयवीर सिंह व चंडौस कोतवाल सीताराम सरोज की सयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस होटल संचालक व स्वीपर, तीन ग्राहकों और दोनों महिलाओं को अपने साथ थाने ले गई। दो अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि करीब एक माह से यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पकड़े गए युवकों में चीती निवासी चेतन, नगलापदम निवासी मोहित, मीरपुर निवासी मुनकेश, कारेह निवासी फत्ते उर्फ सौरव ,चंडौस कस्बा निवासी सुनील और दोनों महिला शामिल है। महिलाएं भी पास के ही एक गांव की रहने वाली और आपस में मां-बेटी बताई जा रही है। सीओ सुमन कन्नौजिया ने बताया कि चंडौस-गौमत मार्ग पर देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा। संचालक सहित पांच युवकों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।संचालक ओयो होटल का रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाया है।
✒️ *◼️टप्पल क्षेत्र में कार सवारों ने किया छात्र का अपहरण पुलिस को देख कार व छात्र को छोड़कर भागे अपहरणकर्ता◼️*
थाना टप्पल के जट्टारी कस्बा मैं एक बुकसेलर की दुकान से सामान लेने जा रहे 15 वर्षीय छात्र को कार सवार लोग रुमाल चुम्मा कर अपहरण कर ले जाने लगे इसी दौरान रास्ते में पुलिस चेकिंग को देखकर अपहरणकर्ता कार्य को छोड़कर मौके से फरार हो गये परिजनों का आरोप है कि जब मामले की शिकायत लेकर चौकी पहुंचे तो पुलिस ने छात्र द्वारा मनगढ़ंत कहानी बताई जाने की बात कहते हुए उन्हें टरका दिया
कस्बा के मोहल्ला रेवाड़ीयान तालाब निवासी विनोद कुमार का 15 वर्षीय बेटा अंकित दसवीं कक्षा का छात्र है छात्र के अनुसार सोमवार शाम को वह घर से बुक्सेलर की दुकान से सामान लेने के लिए गया था तभी उसे इको कार सवार कुछ लोगों ने पीछे से रुमाल सुनाते हुए उसे कार में डाल कर ले जाने लगे जैसे ही कार हमीदपुर चौराहे पर पहुंची तभी उसे खोजा गया वहां पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी जिसे देख कर अपरहण करता उसे व कार को छोड़कर भागने लगे जिसे देखकर वह भी भागने लगा इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उसका कुछ दूरी तक पीछा भी किया लेकिन उससे खुद को झोपड़ियों में छुपकर उसके चुंगल से बचाया पीड़ित छात्र के अनुसार गाड़ी में दो लड़का और एक लड़की भी मौजूद थी उसने अपने फोन चप्पल निवासी दोस्त उदित को सारी घटना बताई जिस पर उसका दोस्त अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया और परिजनों को जानकारी दी परिजन उसे दोस्त के यहां से घर ले आए पीड़ित के पिता ने बताया कि जब वह मामले की शिकायत करने चौकी पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बेटा द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाने की बात कहते हुए वापस कर दिया सीओ ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
✒️ *◼️बारात की निकरौसी के दौरान चली गोली वृद्धा घायल आरोपी मौके से फरार◼️*
थाना लोधा क्षेत्र के गांव मुकुट पुर मैं मंगलवार को बरात की निकरोसी को देखने के दौरान युवक द्वारा दुनाली बंदूक से की गई हर्ष फायरिंग मैं एक वृद्धा घायल हो गई घटना के बाद आरोपी युवक गांव से फरार हो गया पुलिस ने अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है गांव के मुकुट पुर निवासी विकास कुमार की मंगलवार को शादी थी इसको लेकर शाम के वक्त बारात की निकरौसी हो रही थी दूल्हे के परिवार की महिलाओं के साथ ही बाराती बैंड बाजा पर खुशी से झूम रहे थे इसी बीच गांव के ही जुगनू सिंह ने अपनी दुनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी इसी दौरान गोली से निकले छर्रे लगने से वहां बारात की निकरो सी दिख रही वृद्धा सोनमती देवी पत्नी पंचम सिंह घायल हो गई घटना के बाद आरोपी युवक बंदूक लेकर मौके से फरार हो गया इसी बीच घायल वृद्धा को ग्रामीण पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां वृद्धा को उपचार को भर्ती करा दिया गया है थाना प्रभारी लोढ़ा ने बताया कि मामले मैं जांच की जा रही है हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी युवक जुगनू सिंह गांव से फरार है जिसे तलाश किया जा रहा है उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने वृद्धा की हालत को खतरे से बाहर बताया है।
✒️ *◼️इगलास क्षेत्र में कंटेनर व ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत चालक घायल◼️*
थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र मथुरा रोड पर गांव जारौठ के समीप ट्रक कंटेनर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं हादसे के बाद सड़क कि दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करा कर यातायात को सुचारू कराया मंगलवार की देर रात्रि मैं मथुरा की तरफ से एक कंटेनर अलीगढ़ की तरफ जा रहा था जैसे ही कंटेनर अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर गांव जालौर के समीप पहुंचा तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त बुरी तरह हो गए जब भी हादसे में कंटेनर चालक देवदत्त उर्फ कालू निवासी चंद्र फरी घायल हो गया वहीं हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है तथा क्रेन की मदद से दोनों बाहनों को सड़क किनारे खड़ा करा दिया है और यातायात सुचारू करा दिया।
✒️ *◼️मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का किया निरीक्षण◼️*
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा ‘‘उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड‘‘ के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और प्रदेश के अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्यय से उनको गुणवत्तापूर्ण व उद्देश्यय परक निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का नवदीप रिणवा, आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी गभाना कुवंर बहादुर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि विश्व बैंक खण्ड इन्द्रपाल सिंह, सहायक अभियन्ता नवेद, मै0 मनीषा प्रोजेक्ट प्रा0लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर आदित्य त्यागी एवं परामर्शी मै0 स्काईलाइन आर्किटेक्चरल कंसलटेंट के प्रतिनिधि सुनील कुमार उपस्थित रहे।
✒️ *◼️मण्डलायुक्त ने गेंहू खरीद व धान की खरीद के लम्बित भुगतान को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग◼️*
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा अलीगढ़ सम्भाग में गेहूँ खरीद वर्ष 2023-24 एवं धान खरीद के अन्तर्गत किसानों के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर मण्डलीय समीक्षा की गयी। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में भुगतान के लम्बित समस्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराते हुए प्रत्येक स्थिति में 30 जून तक तक किसानों को भुगतान कराने के निर्देश दिये गये। गत वर्ष जिन किसानों से धान खरीद गया है, उनका पंजीकरण कराकर खरीद से पूर्व ही आधार सीडिंग, एनपीसीआई मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये ताकि किसानों को भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न हो। मण्डलायुक्त ने परस्पर समन्वय स्थापित कर किसानों के बैंक खाते में आधार सीडिंग तत्काल कराने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावी कार्यवाही लिए जिलाधिकारी, अलीगढ़ पृथक से समीक्षा बैठक आयोजित कर 30 जून तक शत-प्रतिशत किसानों का भुगतान सुनिश्चित करायें। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, समस्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य), सम्भागीय उपनिदेशक, मण्डी परिषद, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त लीड बैंक मैनेजर, क्षेत्रीय प्रबन्धक व जिला प्रबन्धक पीसीएफ, यूपीएसएस, समस्त सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
✒️ *◼️एएमयू की जामा मस्दिज में ईद-उल-अजहा की नमाज प्रातः 7 बजे◼️*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज प्रातः 7 बजे अदा की जायेगी। जबकि एहले तशी की नमाज प्रातः 8.30 बजे होगी। एएमयू और इससे सम्बन्धित सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं कार्यालयों में 29 व 30 जून को ईद-उल-अजहा के अवसर पर अवकाश रहेगा।
✒️ *◼️एएमयू कुलपति ने ईद-उल-अजहा पर मुबारकबाद दीं◼️*
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों और देश के नागरिकों को बधाई दी है। प्रोफेसर गुलरेज ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि एएमयू बिरादरी और देश के नागरिकों को इस पावन अवसर पर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले। ईश्वर आपके सभी बलिदानों को स्वीकार करें और हमें एक ऐसा जीवन प्रदान करें जो खुशियों और सफलताओं से भरा हो। उन्होंने सभी संबंधित लोगों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से इस अवसर परएहतियाती दिशानिर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया।
✒️ *◼️एएमयू पूर्व छात्रा फुलब्राइट भाषा शिक्षण सहायता के लिए चयनित◼️*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉ. अरीबा शब्बीर को फ्राइज सेंटर फॉर ग्लोबल स्टडीज, वेस्लेयन विश्वविद्यालय, कनेक्टिकट, यूएसए में फुलब्राइट लैंग्वेज टीचिंग असिस्टेंट (एफएलटीए) कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए चयनित किया गया है। अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियों के अलावा, वह संयुक्त राज्य अमेरिका में सांस्कृतिक राजदूत के रूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेलोशिप संयुक्त राज्य अमेरिका राज्य विभाग के शिक्षा और सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो (ईसीए) द्वारा प्रदान की गई है। डॉ. अरीबा ने एएमयू के विमेंस कॉलेज की प्रोफेसर शगुफ्ता इम्तियाज की देखरेख में अंग्रेजी भाषा शिक्षण (ईएलटी) में पीएचडी प्राप्त की। उनका प्राथमिक उद्देश्य अमेरिका की सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता का अध्ययन करना और अमेरिका और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना है। इससे पूर्व 2022 में, उन्हें अंग्रेजी भाषा शिक्षण पर व्याख्यान रिकॉर्ड करने के लिए एक आईआईटी कानपुर का प्रोजेक्ट भी मिला था, जिसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। वर्तमान में, वह रिसॉल्व एजुकेशन एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम्स (आरईटीपी) के लिए स्वयंसेवा कर रही हैं, जो एएमयू छात्रों को उनके संचार कौशल विकसित करने में मदद करता है। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद आसिम सिद्दीकी ने डॉ. अरीबा शब्बीर को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अरीबा अपनी नई भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उनकी सफलता से विभाग के अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी।
✒️ *◼️जेएन मेडिकल कालिज के प्रोफेसर फराह गौस सम्मानित◼️*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर फराह गौस को पिछले दो दशकों से उल्लेखनीय शैक्षणिक सेवाएं प्रदान करने और व्यापक विशेषज्ञता के माध्यम से असाधारण नेतृत्व गुणों से परिपूर्ण होने, प्रगतिशील विचार रखने और अथक समर्पण से समाज को लाभान्वित करने के लिए ‘द नॉलेज रिव्यू पत्रिका’ द्वारा ‘भारत के भविष्य को आकार देने वाली सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक (2023)’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। डॉ. गौस की प्रेरक कहानी को पत्रिका में प्रकाशित किया गया है और उन्हें इसके लिए एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। डॉ. गौस एनाटॉमी के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान रखती हैं, जो ‘इंदरबीर सिंह के मानव भ्रूणविज्ञान 12वें और 13वें संस्करण’ के सलाहकार बोर्ड की सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। वह विभिन्न शारीरिक संगठनों की आजीवन सदस्य हैं और उनकी पुस्तक ‘डेवलपमेंट ऑफ मैक्सिलरी साइनस – ए मॉर्फोलॉजिकल स्टडी इन ह्यूमन फीटसेज’ उनकी विशेषज्ञता का प्रमाण है।
More Stories
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर14सितम्बर24*कानपुर के सीपी अखिल कुमार ने कई आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल*….