October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़24सितम्बर24*सीएम तक पहुंची चर्बी की दुर्गंध की शिकायत

अलीगढ़24सितम्बर24*सीएम तक पहुंची चर्बी की दुर्गंध की शिकायत

अलीगढ़24सितम्बर24*सीएम तक पहुंची चर्बी की दुर्गंध की शिकायत

अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ यूपीआजतक

अलीगढ़*
शहर में फैल रही चर्बी की तीक्ष्ण बदबू की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है । भाजपा के सह जिला कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता उर्फ हरवेंद्र गुप्ता ने इससे निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है । उन्होंने कहा है कि रात 10 बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक पूरे शहर में लोगों को भयंकर चर्बी की दुर्गंध झेलनी पड़ रही है । इससे शहर के बुजुर्गों व बच्चों को काफी समस्याएं हो रही हैं । लोगों को जी मिचलाना , उल्टी की समस्या हो रही है । सांस के रोगियों को विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा है कि दिवाली जैसा बड़ा त्योहार व अन्य त्योहार आने वाले हैं । उन्होंने आशंका जताई है कि इस चर्बी का उपयोग देसी बनाने में न किया जा रहा हो । इसकी भी जांच कराई जाए ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.