अलीगढ़19अप्रैल24*सहरसा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन , अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव
अलीगढ़ । (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है । प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाडी संख्या 04037 क्लोन सहरसा – नई दिल्ली का संचालन शुरू किया गया है । इस ट्रेन का अलीगढ़ में भी ठहराव रहेगा । इसी तरह गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा – नई दिल्ली अनारक्षित ट्रेन का अलीगढ़ में ठहराव दिया गया है । गाड़ी संख्या 05557/05558 दिल्ली – सहरसा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन एवं अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव होगा ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।