अलीगढ़17जून24*राष्ट्रीय योगवीर सम्मान से सम्मानित हुई सुमन नंदा
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स | फेडरेशन के द्वारा योग महाकुम्भ 2024 का आयोजन अयोध्या में हुआ । जिसमे सुमन लता नंदा को योग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय योग वीट सम्मान से सम्मानित किया गया । सुमन लता नंदा को इस से पूर्व भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग में जनकल्याण हेतु सम्मानित किया गया है ।
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई है । अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी ने बताया यह कार्यक्रम ” राममय से योग मय ” सार्थकता के साथ अयोध्या के श्रीराम ऑडिटोरियम में 13 व 14 जून को आयोजत हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाली इंडोनेशिया से आश्रम गांधी पूरी सेवाग्राम के अध्यक्ष पद्मश्री अगुस इन्द्र उदयन , पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , वेद मूर्ति पवन दत्त महराज के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*