संवाददाता टप्पल अलीगढ़ से सतेन्द्र सिंह कि रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
अलीगढ़11नवंबर23* रात को करीब 8:30 बजे टप्पल के मोहल्ले पल्लेदार पाड़ा में भीम जागरण का आयोजन किया गया जो शांति तरीके से चल रहा था अचानक से कुछ प्रशासन के लोग आए और बोले की आपके पास परमिशन है भीम जागरण के कार्यकर्ताओ ने बोल की नही है तो प्रशासन के लोगो ने भीम जागरण को बीच में रखवा दिया गया
और कुछ देर बाद प्रशासन के लोगो से बातचीत करने के लिए गए मोहल्ले के कुछ सम्मानित व्यक्ति गए
और बहुत कहना सुनी करने के बाद प्रशासन के लोगो ने भीम जागरण को पुनः चालू करने की परमिशन दे दी गई और प्रशासन के लोगो ले भीम जागरण के बंद होने का समय भी निर्धारित कर दिया रात के 1:00 बजे तक
इस भीम जागरण का आयोजन युवा टीम भीम संगठन टप्पल के द्वारा करवाया गया
भीम जागरण के उदघाटन कर्ता – नवाब सिंह
और कुछ कार्यकर्ता मौजूद रहे विपिन कुमार, प्रशांत गौतम, अभिजीत गौतम, अखिलेश गौतम, नितिन गौतम, अरविंद वर्मा, नीरज गौतम,बंटी गौतम
More Stories
नई दिल्ली28मई25* शहीद भगवतीचरण वोहरा के शहादत दिवस पर उन्हें क्रान्तिकारी श्रद्धांजलि*
पूर्णिया बिहार 28 मई25*हाजी कफील अहमद कुरैशी हज बदल के लिए मक्का रवाना।
*🔯नई दिल्ली28मई25*भारत की अपील पर इंटरपोल का पहला सिल्वर नोटिस जारी; वैश्विक संपत्ति से जुड़ा है केस..!*